IND vs AUS: एयरपोर्ट पर फंसे यशस्‍वी जायसवाल तो शुभमन गिल ने चलाया दिमाग, रोहित शर्मा को बताया बाहर निकालने का तरीका? Video

छह दिसंबर से खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्‍ट मैच के लिए टीम इंडिया एडिलेड पहुंच गई है.

Profile

SportsTak

एयरपोर्ट भी यशस्‍वी जायसवाल

एयरपोर्ट भी यशस्‍वी जायसवाल

Highlights:

टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्‍ट के लिए एडिलेड पहुंच गई है.

एयरपोर्ट पर यशस्‍वी जायसवाल ग्‍लास वॉल के पीछे फंस गए.

शुभमन गिल ने बाहर निकालने में की मदद

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. जिसके लिए रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया एडिलेड पहुंच गई है. पर्थ में पहले टेस्‍ट में मिली जीत से टीम इंडिया का जोश भी काफी हाई है. एयरपोर्ट पर टीम काफी पॉजिटिव नजर आई. प्‍लेयर्स एक दूसरे से हंसी- मजाक करते हुए नजर आए, मगर इस दौरान भारत के स्‍टार ओपनर यशस्‍वी जायसवाल एयरपोर्ट पर फंस गए.

जिसके बाद शुभमन गिल ने अपना दिमाग चलाया और कप्‍तान रोहित शर्मा को बताया कि उन्‍हें कैसे बाहर निकाला जा सकता है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के एयरपोर्ट पहुंचने का एक वीडियो भी शेयर किया. पर्थ टेस्‍ट में 161 रन की शानदार पारी खेलने वाले जायसवाल एयरपोर्ट पर ग्‍लास वॉल के पीछे फंस गए. जायसवाल को फंसा हुआ देखकर रोहित ने कहा- 

फंस गया वो.

जिसके बाद रोहित को जवाब देते हुए गिल ने कहा- 

नो एंट्री जोन है और दरवाजा तभी खुलेगा जब कोई खिलाड़ी उसके पास जाएगा.  

 

एयरपोर्ट पर काफी प्‍लेयर्स ने काफी मस्‍ती की. शॉप पर वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान खरीददारी करते हुए नजर आए. सुंदर को हैट पहने देख सरफराज ने उन्‍हें कहा कि वो मोगाम्‍बो लगेंगे. जवाब ने सुदंर ने कहा- 

मैं जादूगर की तरह लगूंगा. 

जब सरफराज ने हैट को ट्राय किया तो आर अश्विन ने उन्‍हें कहा- 

बहुत बढि़या, सच बोल रहा हूं यार. कमाल है. 

जवाब में सरफराज ने उन्‍हें कहा- 

भाइया आप कब सीरियस होते हो और कब मजाक करते हो, कुछ पता नहीं. 

वीडियो के आखिर में जायसवाल टीम के साथ दिखाई दिए. एडिलेड टेस्‍ट में रोहित शर्मा वापसी करेंगे, जो अपने बच्‍चे के जन्‍म के कारण पहला टेस्‍ट नहीं खेल पाए थे. वहीं शुभमन गिल भी दूसरे टेस्‍ट में चोट से वापसी करेंगे. गिल ने कैनबरा में भारत और प्राइम मिनिस्‍टर इलेवन के बीच खेले पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में फिफ्टी लगाई थी. 

ये भी पढ़ें: 

सबसे तेज T20 शतक लगाने भारतीय बल्‍लेबाज ने छह दिन बाद फिर काटा गदर, अब 36 गेंदों में ठोक डाली सेंचुरी, IPL 2025 ऑक्‍शन में रहे थे अनसोल्‍ड

IND vs AUS: एडिलेड टेस्‍ट से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के लिए बुरी खबर! स्‍टीव स्मिथ पिंक बॉल टेस्‍ट से पहले हुए चोटिल, Video

WI vs BAN: नाहिद राणा के फाइफर से बांग्‍लादेश की वापसी, दूसरे टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज ने किया सरेंडर, 61 रन पर गंवा दिए 9 विकेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share