रोहित शर्मा भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने से हुए परेशान, बोले- नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दो मुकाबलों तक भारत के कुल चार खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए. इनमें मोहम्मद शमी (कंधा), रोहित शर्मा (बाएं हाथ का अंगूठा), दीपक चाहर (हैमस्ट्रिंग) और कुलदीप सेन (पीठ में अकड़न) शामिल हैं. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत को बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी है. भारतीय टीम दूसरे वनडे में बुधवार (7 दिसंबर) को पांच रन से हार गयी जिससे बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. दूसरे मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इसका कारण जानना जरूरी है कि ऐसा क्यों हो रहा है. रोहित ने उम्मीद जताई कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी चोट लगने के कारणों की पड़ताल करेगा.  बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दो मुकाबलों तक भारत के कुल चार खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए. इनमें मोहम्मद शमी (कंधा), रोहित शर्मा (बाएं हाथ का अंगूठा), दीपक चाहर (हैमस्ट्रिंग) और कुलदीप सेन (पीठ में अकड़न) शामिल हैं.

 

रोहित ने मैच के बाद कहा,  ‘चोटों से जुड़ी कुछ चिंताएं हैं, हमें इसकी तह तक पहुंचना होगा. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हो रहा है. हो सकता है कि वे जरूरत से ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हों.  इनकी निगरानी करने की कोशिश करनी होगी क्योंकि इसे समझना महत्वपूर्ण है. जब आप भारत के लिए खेलते हो तो आपको शत प्रतिशत फिट होना चाहिए. ’

 

बार-बार चोटिल हो रहे भारतीय खिलाड़ी

पिछले कुछ समय से भारतीय खिलाड़ियों का बार-बार चोटिल होना बढ़ गया है. दीपक चाहर और वाशिंगटन सुंदर ऐसे नाम रहे हैं जो कई तरह की चोटों से जूझते रहे हैं. इनके अलावा जसप्रीत बुमराह के साथ भी ऐसा ही हुआ. वे पूरी तरह से फिट होने से पहले ही खेलने आए जिसके चलते दोबारा चोट लगी और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. भारत के लगभग सभी बड़े खिलाड़ी पिछले एक साल में कम से कम एक बार चोटिल जरूर हुए हैं. आमतौर पर चोटिल होने के बाद खिलाड़ी बेंगलुरु में एनसीए जाते हैं. वहां पर एक तय समय गुजारते हैं और उसके बाद हरी झंडी मिलने के बाद चयन के लिए उपलब्ध होते हैं.

 

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'हमें एनसीए में बैठकर बात करनी होगी और उनके कामकाज को देखना होगा. हमें उनका वर्कलोड देखना होगा क्योंकि हम देश के लिए आधे फिट खिलाड़ियों को नहीं खिला सकते. देश के लिए खेलना बड़े सम्मान और गर्व की बात होती है और यदि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो यह ठीक नहीं. हमें गहराई में जाकर इसकी वजह के बारे में जानना होगा.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share