एजबेस्टन पर जो रूट को बनाने हैं 80 रन, नाम हो जाएगा वो रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं हासिल कर पाया

इंग्लैंड के बैटर जो रूट इतिहास रच सकते हैं. रूट अगर और 80 रन और बना लेते हैं तो उनके इस मैदान पर 1000 रन पूरे हो जाएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

joe root

1/7

|

भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से दूसरे टेस्ट की शुरुआत होगी. ये मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम पहला टेस्ट हारकर आ रही है. 
 

joe root

2/7

|

जो रूट ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में हम भूमिका निभाई थी और फिफ्टी ठोकी थी. इस तरह उन्होंने इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत दिलाई थी. 
 

joe root

3/7

|

एजबेस्टन के मैदान पर जो रूट के प्रदर्शन की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 16 पारी में 920 रन बनाए हैं. किसी मैदान पर इंग्लिश बैटर के जरिए ये सबसे ज्यादा रन हैं. 
 

joe root

4/7

|

भारत के खिलाफ अगर दूसरे टेस्ट में वो 80 रन और बना लेते हैं तो वो एजबेस्टन के मैदान पर किसी बल्लेबाज के जरिए 1000 रन बनाने वाले पहले बैटर बन जाएंगे.
 

joe root

5/7

|

जो रूट ने भारत के खिलाफ 2927 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर वो 73 रन और बना लेते हैं तो वो दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जो भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन पूरे कर लेंगे. 
 

joe root

6/7

|

रूट पहले ही भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके बाद रिकी पोंटिंग का नंबर आता है जिन्होंने भारत के खिलाफ 2555 रन बनाए हैं.
 

joe root

7/7

|

जो रूट यहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी 6000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें एक टेस्ट से ज्यादा मैच लग सकते हैं. रूट के फिलहाल WTC में 5624 रन हैं. उन्हें 6000 रन बनाने के लिए 376 रन और बनाने हैं.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp