'वे आंसू जो तुमने...', अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर खोल दिया दिल, बताए पर्दे के पीछे के छुपे राज

विराट कोहली ने 2024 में टी20 क्रिकेट छोड़ने के बाद अब मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. वे केवल वनडे फॉर्मेट ही खेलते हुए दिखेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Anushka Sharma, Virat Kohli at Mumbai airport

Anushka Sharma, Virat Kohli at Mumbai airport (Credit: Yogen Shah)

Story Highlights:

विराट कोहली ने 14 साल के टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैच खेले.

विराट कोहली भारत के लिए टेस्ट में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 2024 में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था.

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर दिल खोलकर रख दिया. अनुष्का ने इस बात पर हैरानी जताई कि उन्होंने पूरी तरह से संन्यास लेने से पहले टेस्ट क्रिकेट को छोड़ा. साथ ही कहा कि लोगों को सिर्फ रिकॉर्ड और कीर्तिमान दिखते हैं लेकिन इसके पीछे क्या होता है उसकी जानकारी नहीं होती. विराट कोहली ने 14 साल के टेस्ट करियर पर 12 मई 2025 को विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि यह मुश्किल लेकिन सही फैसला है. कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट खेले और 9230 रन बनाए. 

विराट कोहली टेस्ट संन्यास का ऐलान करते हुए हो गए भावुक, बोले- मैंने कभी सोचा नहीं था कि...

अनुष्का ने कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद कहा,

वे रिकॉर्ड और कीर्तिमान के बारे में बात करेंगे - लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वह संघर्ष जिन्हें किसी ने नहीं देखा और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मेट को दिया. मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया. हर टेस्ट सीरीज़ के बाद, तुम थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे और आपको इन सबके जरिए से विकसित होते देखना एक विशेषाधिकार रहा है. किसी तरह मैंने हमेशा सोचा था कि तुम सफेद जर्सी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मेरा प्यार, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है.

विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,

मैं खेल के लिए, जिन लोगों के साथ मैदान में खेला और हर उस व्यक्ति के लिए दिल में आभार लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस खेल के दौरान खेलते हुए देखा है. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 14 साल पहले ‘बैगी ब्लू’ पहनी थी. सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे गढ़ा और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा. सफेद कपड़ों में खेलना अंदरूनी रूप से बहुत ही व्यक्तिगत होता है. शांति से मेहनत करना, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन ये पल हमेशा आपके साथ रहते हैं. जब मैं खेल के इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं तो यह आसान नहीं है. लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसे अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे उम्मीदों से कहीं अधिक दिया है. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.

कोहली का कमाल का करियर

 

कोहली ने 2011 में डेब्यू करने के बाद से भारत को इस फॉर्मेट में दुनिया की नंबर एक टीम बनाया. उनकी कप्तानी में 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीती. उनकी कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते और वह दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ के बाद सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.

ये भी पढ़ें

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ा अब टीम इंडिया में कौन लेगा उनकी जगह, सामने आए यह दावेदार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share