IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. वहीं आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से धूम मचाने वाले खलील अहमद को अब इंग्लैंड से कॉल आया है. खलील अहमद ने आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी से 14 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए और इसका उन्हें ईनाम मिला. खलील अब इंग्लैंड में रेड बॉल और सफ़ेद गेंद का क्रिकेट खेलने के लिए एसेक्स की टीम से जुड़ेंगे और वह आज ही यानि 29 जून से फर्स्ट क्लास मैच खेलते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
खलील अहमद ने क्या कहा ?
भारत के लिए वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके खलील अहमद ने 2025 सीजन के अंत तक काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप मैच खेलने के लिए एसेक्स के साथ करार किया है. उन्होंने नॉर्थम्प्टन में खेले गए इंडिया ए के पहले मैच में इंग्लैंड लायंस के जेम्स रेव, जॉर्ज हिल, क्रिस वोक्स और जॉर्डन कॉक्स को आउट किया था. खलील ने एसेक्स से जुड़ने के बाद कहा,
मैंने इस क्लब के इतिहास के बारे में काफी कुछ सुना है. मैं इसका हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं और तत्काल अपना इम्पैक्ट डालना चाहता हूं. मैं चेम्सफोर्ड में खेलने के साथ ऐसा प्रदर्शन करना चाहता हूं, जिससे फैंस और सभी को मुझ पर गर्व हो सके.
खलील अहमद का प्रदर्शन
27 साल के खलील अहमद की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में वह राजस्थान के लिए खेलते हैं. उन्होंने 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 56 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि 63 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 92 विकेट और 128 टी20 मैचों में खलील अभी तक 159 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 11 वनडे मैचों में भारत के लिए वह 15 विकेट और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं. वहीं आईपीएल में अभी तक 71 मैचों में उनके नाम 89 विकेट दर्ज हैं. खलील अब इंग्लैंड में गेंदबाजी में कहर बरपाकर सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT