'ओली पोप को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को होना चाहिए इंग्लैंड का कप्तान', माइकल वॉन का चौंकाने वाला बयान

माइकल वॉन ने कहा कि हैरी ब्रूक को 5वें टेस्ट में कप्तान होना चाहिए. ओली पोप अच्छे उप कप्तान बन सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आकाश दीप और हैरी ब्रूक बात करते हुए

Story Highlights:

माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है

वॉन ने कहा कि ब्रूक को पोप की जगह कप्तान होना चाहिए था

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट से जब बाहर हुए तो उनकी जगह ओली पोप को टीम का नया कप्तान बनाया गया. ओली पोप पर काफी बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-2 से लीड कर रही है और हर हाल में सीरीज पर कब्जा करना चाहती है. इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला है. 

केएल राहुल ने IPL खत्म होते ही खुद को इंग्लैंड सीरीज के लिए झोंका, एक-एक मिनट इसके लिए दिया, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने किया खुलासा

मैच में दो दिन का समय और बाकी है और भारत को जीत के लिए 9 विकेट और चाहिए. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है. वॉन ने कहा कि ओली पोप को नहीं बल्कि हैरी ब्रूक को इंग्लैंड का कप्तान होना चाहिए. टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट में वॉन ने कहा कि, हैरी ब्रूक में मुझे लीडर की काबिलियत नजर आती है. ब्रूक फिलहाल इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान हैं. जोस बटलर ने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.

पोप अच्छे उप कप्तान बन सकते हैं: वॉन

वॉन ने कहा कि,  अगर बेन स्टोक्स भविष्य में चोटिल होते हैं तो ऐसा किया जाना चाहिए कि पोप को उप कप्तान और हैरी ब्रूक को कप्तान बनाना चाहिए. मैं ओली पोप को एक शानदार उप कप्तान के तौर पर देखता हूं. उनके पास उप कप्तान के तौर पर काफी आइडिया हैं. कई बार उप कप्तान शानदार कप्तान बनते हैं.

बता दें कि वॉन अपने जमाने में शानदार कप्तानी के लिए जाने जाते थे. इंग्लैंड ने उनकी कप्तानी में 51 टेस्ट में 26 जीते हैं. साल 2003 से लेकर 2008 तक उन्होंने कप्तानी की. इसमें सबसे अहम जीत 2005 की एशेज जीत थी. वॉन नेआगे कहा कि, मार्कस ट्रेसकॉथिक मेरे लिए शानदार उप कप्तान थे लेकिन आप नहीं चाहेंगे कि आप उन्हें कप्तानी दें. 

वॉन ने आगे कहा कि, इंग्लैंड अगर इस हालात में है तो इसमें ओली पोप की गलती नहीं है. ड्रॉप कैचों के चलते इंग्लैंड को काफी नुकसान हुआ. उन्हें कभी देखकर ऐसा नहीं लगा कि वो किसी को कुछ आइडिया दे रहे हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं. मैं उन्हें ज्यादा नहीं जानता. मैं बस यही चाहता हूं कि जो भी हो वो बेस्ट कप्तान हो. 

आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ बैटिंग के दौरान यशस्वी जायसवाल कैसे कर रहे थे मोटिवेट, ओपनर ने खोला राज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share