वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज से पहले घायल हुआ यह गेंदबाज, दलीप ट्रॉफी मैच में लगी चोट, भारत के लिए खेले हैं 26 मुकाबले

दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन के खिलाफ मुकाबले में ईस्ट जोन की तरफ से खेल रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार चोटिल हो गए. वे दूसरी पारी में बॉलिंग के लिए नहीं आए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Navdeep Saini, Mukesh Kumar

Mukesh Kumar of India A celebrates the wicket of RJduring the internal practice match between India and India A at the WACA on November 15, 2024 in Perth, Australia.

Story Highlights:

भारतीय टीम को अक्टूबर 2025 में वेस्ट इंडीज के साथ दो टेस्ट खेलने हैं.

भारत के लगभग सभी बड़े सितारे दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू सीजन से पहले बुरी खबर है. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दलीप ट्रॉफी 2025 के दौरान चोट लग गई. वह ईस्ट जोन की ओर से खेलने उतरे थे. नॉर्थ जोन के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की. समझा जाता है कि मुकेश कुमार को पहले ही दिन जांघ में खिंचाव का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बाद उन्होंने बॉलिंग की थी. लेकिन दूसरी पारी में वह एक भी ओवर फेंकने नहीं आए. वह फील्डिंग को भी नहीं उतरे. मुकेश भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अक्टूबर 2025 में होने वाली टेस्ट सीरीज में सेलेक्शन के दायरे में थे. इस चोट से उनकी संभावनाओं को नुकसान हो सकता है.

यश धुल ने 27 दिन में ठोका तीसरा शतक, DPL के बाद दलीप ट्रॉफी में उड़ाया सैकड़ा, हार्ट सर्जरी के बाद गरज रहा वर्ल्ड कप विजेता का बल्ला

मुकेश दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के खिलाफ मुकाबले में पहले ही दिन दाएं पैर को पकड़कर बाहर चले गए थे. इसके बाद नौ ओवर तक ड्रेसिंग रूम में ही रहे. वहां उन्होंने फिजियो से मदद ली होगी. तब वह वापस आए थे और उन्होंने बॉलिंग की थी. मुकेश ने नॉर्थ जोन की पहली पारी में 14.5 ओवर फेंके थे और एक मेडन के साथ 50 रन खर्च किए थे. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. ईस्ट जोन की बैटिंग में वह सबसे आखिर में बल्लेबाजी को आए थे. उन्होंने सात गेंद खेली और एक चौके से छह रन बनाए थे.

मुकेश कुमार दूसरी पारी में फील्डिंग को भी नहीं आए

 

नॉर्थ जोन ने 30 अगस्त को जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू की तब मुकेश मैदान पर नहीं आए. मोहम्मद शमी के साथ मुख्तार हुसैन ने बॉलिंग का आगाज किया. मुकेश के नहीं रहने से ईस्ट जोन की बॉलिंग पर बुरा असर पड़ा. उसके पास केवल चार ही स्पेशलिस्ट गेंदबाज रह गए. इसका नॉर्थ जोन ने पूरा फायदा लिया. उसकी तरफ से कप्तान अंकित कुमार और यश धुल ने शतक लगा दिए.

मुकेश कुमार का कैसा है इंटरनेशनल करियर

 

मुकेश भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने 2023 में डेब्यू किया था. अभी तक तीन टेस्ट, छह वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल उनके नाम हैं. वे इंटरनेशल क्रिकेट में 32 विकेट ले चुके हैं. आखिरी बार वे जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे दौरा पर टी20 इंटरनेशनल के रूप में खेले थे. उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड है. 52 मैच में 210 विकेट वे ले चुके हैं.

Asia Cup 2025 से पहले भारतीय क्रिकेटर्स का फिटनेस टेस्ट, रोहित शर्मा-बुमराह जैसे सितारे शामिल, कोहली पर सवालिया निशान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share