झारखंड के 21 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर मनीषी ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है. मनीषी ने दलीप ट्रॉफी 2025 में ये कमाल किया. अंकित कुमार की कप्तानी में नॉर्थ जोन की टीम ईस्ट जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेल रही है. ऐसे में मनीषी ने ईस्ट जोन की ओर से खेलते हुए अंकित कुमार की टीम के 6 बैटर्स को आउट कर दिया. मनीषी के लिए ये रिकॉर्ड इसलिए खास है क्योंकि इस दौरान उन्होंने सभी 6 बैटर्स को lbw के जरिए आउट किया जो वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी है.
ADVERTISEMENT
रजत पाटीदार की बैटिंग का जवाब नहीं, दूसरी पारी में चमका RCB का कप्तान, फिर ठोके इतने रन
पहली पारी में जब मनीषी गेंदबाजी कर रहे थे तब वो पूरे लय में नजर आ रहे थे. ऐसे में उन्होंने सभी 6 बैटर्स को lbw आउट किया और विरोधी टीम को पूरी तरह पस्त कर दिया. इस तरह मनीषी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की एक पारी में सभी 6 बैटर्स को lbw आउट कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने ये कमाल किया है. इंग्लैंड के मार्क इलॉट सबसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 1995 में एसेक्स और नॉर्थम्पटनशर के बीच मैच के दौरान 6 बैटर्स को lbw आउट किया था.
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने मनीषी
लेफ्ट आर्म स्पिनर पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं जिन्होंने एक पारी में सभी 6 बैटर्स को lbw आउट किया. मनीषी ने नॉर्थ जोन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंकित कुमार, शुभम खजुरिया, यश ढुल, आकिब नबी, हर्षित राणा और कन्हैया वधावन को अपना शिकार बनाया. मनीषी ने 22.2 ओवर की गेंदबाजी की और 111 रन दिए.
9वें मैच में छा गए मनीषी
बता दें कि मनीषी फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 9वां मैच खेल रहे हैं. मनीषी शुरुआत में कोचिंग एकेडमी में गए. ऐसे में जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो वो सबसे पहले बैटर के तौर पर खेले. बात में न्यूजीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी, श्रीलंका के रंगना हेराथ और रवींद्र जडेजा को देखकर उन्होंने स्पिन गेंदबाजी शुरू की. मनीषी के क्रिकेट करियर की बात करें तो इस मैच से पहले वो 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं. मनीषी ने रणजी ट्रॉफी में भी कमाल किया था और 11 पारियों में 22 विकेट लिए थे. मनीषी के 6 विकेटों की बदौलत भी नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 405 रन बनाए.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में छह बल्लेबाजों को lbw आउट करने वाले गेंदबाजों की सूची:
1 - मार्क इलॉट: नॉर्थम्पटनशर बनाम एसेक्स, 1995
2 - चामिंडा वास: सदर्न प्रोविंस बनाम वेस्टर्न प्रोविंस, 2004/05
3 - तबिश खान: खान रिसर्च लैबोरेटरीज बनाम कराची व्हाइट्स, 2011/12
4 - ओली रॉबिन्सन: ग्लैमरगन बनाम ससेक्स, 2021
5 - क्रिस राइट: ग्लूस्टरशायर बनाम लीसेस्टरशायर, 2021
6 - मनीषी: नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन, 2025
वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज से पहले घायल हुआ यह गेंदबाज, दलीप ट्रॉफी मैच में लगी चोट, भारत के लिए खेले हैं 26 मुकाबले
ADVERTISEMENT