दलीप ट्रॉफी 2025 में जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने अपनी बॉलिंग से छाप छोड़ी. उन्होंने नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए 29 अगस्त को ईस्ट जोन के खिलाफ पांच विकेट चटकाए जिनमें से चार लगातार चार गेंद में थे. वे पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे. अब दलीप ट्रॉफी में भी कमाल करते हुए आकिब नबी ने इंडिया ए में सेलेक्शन का दावा पेश किया. उनकी बॉलिंग ने नॉर्थ जोन में साथी बॉलर अर्शदीप सिंह को भी हैरान किया. उन्होंने बताया कि नेट्स में उनकी बॉलिंग देखकर समझ आया था कि यह खिलाड़ी स्पेशल है.
ADVERTISEMENT
अर्शदीप ने बेंगलुरु में दूसरे दिन के खेल के बाद आकिब को लेकर कहा, मैंने पहले कभी नबी को बॉलिंग करते नहीं देखा. पहली बार मैंने उन्हें नेट्स में देखा और मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी पहली 10 गेंद में सात विकेट लिए होंगे. तब मुझे अहसास हुआ कि यह खिलाड़ी स्पेशल है. उनके हाथ से गेंद बहुत अच्छी तरह से निकलती है. घरेलू क्रिकेट में जिस तरह का काम उन्होंने किया उसे आज सबने देखा. मेरे हिसाब से वह आगे भविष्य में भी काफी विकेट लेंगे.
आकिब से घर से 50 किलोमीटर दूर था ग्राउंड
आकिब जम्मू कश्मीर के बारामुल्ला के रहने वाले हैं. जब वे खेलना शुरू कर रहे थे तब वहां क्रिकेट की सुविधाएं नहीं थी. उनके सबसे करीबी मैदान श्रीनगर में था जो 50 किलोमीटर दूर था. आकिब के पिता सरकारी अध्यापक थे. लेकिन उन्होंने बेटे को क्रिकेटर बनने में पूरा समर्थन दिया.
आकिब बोले- भारत के लिए खेलना है गोल
आकिब ने सुविधाओं की कमी को लेकर पूछे जाने पर अपना लक्ष्य साफ कर दिया. उन्होंने कहा,
जब आपका गोल भारत के लिए खेलना हो तो यह सब मैटर नहीं करता. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास बहुत कम सुविधा है. आपको उनके साथ काम करना होता है. आप बहाने नहीं बना सकते. अगर देश के लिए खेलना है तो सुधार करते रहना होगा. भारत के लिए टेस्ट खेलना मेरा लक्ष्य है.
आकिब नबी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया था धमाल
आकिब ने पिछले एक साल में काफी सुधार किया है. पिछले रणजी सीजन से पहले उनके नाम 20 मैच में 46 विकेट थे. उन्होंने फिर रणजी ट्रॉफी में आठ मैच में 30.47 की स्ट्राइक रेट से 44 विकेट ले लिए. इस दौरान छह पारियों में पांच विकेट लेने का कमाल किया. उनके इस प्रदर्शन ने जम्मू कश्मीर को पांच साल में पहली बार नॉकआउट तक जाने में मदद की. जम्मू कश्मीर ने आठ मैच जीते थे और मुंबई जैसी तगड़ी टीम को भी हराया था. उस मुकाबले में आकिब ने छह विकेट लिए थे और यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर जैसे बल्लेबाजों को आउट किया था.
ADVERTISEMENT