राहुल द्रविड़, चंद्रकांत पंडित और कौन कौन? आईपीएल 2025 के बाद किस टीम के कोच और खिलाड़ी बदले, यहां जानें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2025 के बाद से अब तक कई टीमों में कई बदलाव हो चुके हैं. इसमें द्रविड़, चंद्रकांत पंडित, अश्विन और भरत अरुण का नाम शामिल है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

राहुल द्रविड़ और चंद्रकांत पंडित

Story Highlights:

द्रविड़ ने राजस्थान की फ्रेंचाइज छोड़ दी है

आईपीएल 2025 के बाद अब तक कई बदलाव हो चुके हैं

इंडियन प्रीमियर लीग का 2026 सीजन शुरू होने से पहले ही कई फ्रेंचाइजी में अब तक बड़े बदलाव हो चुके हैं. खिलाड़ियों से लेकर कोच अपनी-अपनी टीमों को अलविदा कह रहे हैं, जिससे फैंस के बीच उत्साह और चर्चा का माहौल है.

झारखंड के 21 साल के क्रिकेटर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बवाल, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, देखते रह गए मुकेश कुमार और शमी

राजस्थान रॉयल्स से राहुल द्रविड़ की विदाई

शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने ऐलान किया कि उनके हेड कोच राहुल द्रविड़ 2026 सीजन से पहले टीम छोड़ रहे हैं. द्रविड़ का राजस्थान के साथ रिश्ता एक दशक से भी पुराना है. उन्होंने 2011 में टीम जॉइन की थी, 2013 तक कप्तानी की, और फिर 2014-15 में मेंटोर की भूमिका निभाई. 2024 में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद, 2025 में वो फिर से राजस्थान के हेड कोच बने. टीम ने अपने बयान में कहा, "राहुल कई सालों से राजस्थान रॉयल्स का अहम हिस्सा रहे हैं. उनकी अगुवाई ने खिलाड़ियों की एक पीढ़ी को प्रेरित किया और टीम में मजबूत वैल्यू को स्थापित किया."

कोलकाता नाइट राइडर्स में भी उथल-पुथल

कोलकाता नाइट राइडर्स में भी बड़े बदलाव देखने को मिले. 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद, जब टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में आठवें स्थान पर रही, हेड कोच चंद्रकांत पंडित और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने टीम छोड़ दी. केकेआर ने पंडित को 2024 में आईपीएल खिताब जिताने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर को फिर से असिस्टेंट कोच बनाया गया है.

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल को कहा अलविदा

दिग्गज ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी. 38 साल के अश्विन आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले थे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "आज एक खास दिन है और एक नई शुरुआत का मौका. मेरा आईपीएल करियर आज खत्म हो रहा है, लेकिन अब मैं दुनिया भर की दूसरी लीग्स में खेलने के लिए तैयार हूं. मैं सभी फ्रेंचाइजियों, आईपीएल और बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे इतने यादगार पल दिए."

12 गेंद में ठोके 11 छक्के, 28 साल के भारतीय बल्लेबाज की सुनामी, आखिरी दो ओवर में लूटे 71 रन, CSK के लिए दे चुका है ट्रायल, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share