एक क्रिकेट मैच, जिसमें अधिकतम 20 गेंद फेंकने के लिए एक खिलाड़ी 34 हजार किलोमीटर का कुल सफर करेगा. लेकिन यह मुकाबला खिताब के लिए होगा और इसके लिए सारी कवायद हो रही है. यह सब हो रहा है इंग्लैंड की लीग दी हंड्रेड में. इसके फाइनल में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैंपा कुल 34 किलोमीटर का सफर करेंगे. ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड से दूरी 17 हजार किलोमीटर है और आना-जाना मिलाकर 34 हजार किलोमीटर की पूरी यात्रा होगी. सबसे कम समय लेने वाली फ्लाइट में भी एक तरफ का सफर 21 घंटे से कम का नहीं होगा. दी हंड्रेड का फाइनल 31 अगस्त को है.
ADVERTISEMENT
जैंपा दी हंड्रेड के फाइनल में ओवल इन्विंसिबल्स टीम की ओर से खेलेंगे. वे राशिद खान की जगह लेंगे जो इंटरनेशनल ड्यूटी के चलते हट गए. वे अभी यूएई में अफगानिस्तान के लिए टी20 सीरीज खेल रहे हैं. 33 साल के जैंपा ने ओवल को लगातार दो बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. 2024 के सीजन में उन्होंने नौ मैच में 19 विकेट लिए थे. ऐसे में ओवल के कोच टॉम मूडी चाहते थे कि अगर उपलब्धता की दिक्कत नहीं है तो जैंपा को फाइनल में खेलना होगा.
मूडी ने जैंपा को खिलाने पर क्या कहा
मूडी ने फाइनल में पहुंचने के बाद कहा, 'आदर्श स्थिति तो यह है कि हमें जैंपा चाहिए. हम इसके लिए काम कर रहे हैं. वह वापस आने के लिए उत्सुक है. वह इस टीम को जानता है और सर्रे को भी जहां वह ब्लास्ट में खेला था.' ओवल लगातार तीसरा खिताब जीतने के लिए जोर लगा रही है. उसकी टक्कर ट्रेंट रॉकेट्स या नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स से हो सकती है.
हंड्रेड में एक पारी में 100 गेंद का खेल होता है. इसमें ओवर में पांच गेंद होती है. एक गेंदबाज लगातार 10 गेंद भी फेंक सकता है. लेकिन वह मैच में कुल 20 से ज्यादा बॉल नहीं डाल सकता.
'10 गेंद में 7 विकेट लिए होंगे', दलीप ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह को इस भारतीय गेंदबाज ने किया दंग
ADVERTISEMENT