अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अर्शदीप सिंह को भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान एक भी मैच में मौका नहीं मिला था. उम्मीद की जा रही थी कि अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा. लेकिन अंतिम मैच तक ऐसा नहीं हो पाया. कई खिलाड़ी चोटिल हुए, वहीं टीम मैनेजमेंट ने बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें सिर्फ 3 मैच खिलाए लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया.
ADVERTISEMENT
इससे भी बुरा तब हुआ जब अर्शदीप सिंह के अंगूठे में चोट लग गई. इसके चलते वो चौथे टेस्ट से बाहर हो गए थे. लेकिन लेफ्ट आर्म पेसर एक बार फिर एक्शन में दिखने के लिए तैयार है. अर्शदीप को हम दलीप ट्रॉफी में देखेंगे. वो नॉर्थ जोन की ओर से खेल रहे हैं. अर्शदीप को एशिया कप की टीम में भी चुना गया है.
राहुल द्रविड़, चंद्रकांत पंडित और कौन कौन? आईपीएल 2025 के बाद किस टीम के कोच और खिलाड़ी बदले, यहां जानें पूरी लिस्ट
सिराज ने मेरी काफी मदद की
अर्शदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मेरे लिए पिछले दो महीने काफी ज्यादा बोर करने वाले थे. टेस्ट क्रिकेट या फिर रेड बॉल मैचों में, कई बार ऐसा होता है जब आपको बोरिंग लगने लगता है. जैसे लंच के बाद का सेशन, बॉल कुछ मदद नहीं करती है. ऐसे में आप कैसे एंजॉटय करोगे. मैंने इस दौरान मोहम्मद सिराज से बात की. उनसे मैंने पूछा कि इस दौरान आप कैसे एंजॉय करते हो और रेड बॉल क्रिकेट में कैसे सफल होते हो. उन्होंने मुझे छोटी टिप दी जो मुझे काफी पसंद आई. उन्होंने साफ कहा कि आपको एक दूसरे की कपंनी को एंजॉय करना होता है.
बता दें कि दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन ने 563 रन की लीड हासिल कर ली है और टीम के पास अभी भी 8 विकेट बचे हैं. इससे पहले नॉर्थ जोन के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और ईस्ट जोन को 230 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह उन्होंने 30 रन के भीतर कुल 6 विकेट लिए. ऐसे में अर्शदीप ने इसको लेकर कहा कि, दलीप ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही हुआ. ईस्ट जोन की टीम के 4 विकेट गिर चुके थे और गेंद कुछ भी मदद नहीं कर पा रही थी. मैं सिर्फ यही सोच रहा था कि मुझे एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करनी है. इसी तरह रिजल्ट मिलते हैं.
बता दें कि अर्शदीप अब एशिया कप में नजर आएंगे. 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत हो रही है. टीम का ओपनिंग मैच 10 सितंबर को यूएई में खेला जाएगा.
झारखंड के 21 साल के क्रिकेटर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बवाल, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, देखते रह गए मुकेश कुमार और शमी
ADVERTISEMENT