रोहित शर्मा अभी भारत की वनडे टीम के कप्तान हैं, लेकिन मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, उनके वनडे भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में कई बार खबर आई कि रोहित जल्द ही अपने वनडे करियर पर फैसला ले सकते हैं. उनकी वनडे कप्तानी के बीच अब ये भी कहा जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही किसी खिलाड़ी को वनडे की कप्तानी दे सकती है.
ADVERTISEMENT
Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के मैच की टाइमिंग में बड़ा बदलाव, अब भारत में इतने बजे शुरू होंगे मुकाबले
रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि, शुभमन गिल, जो भारत की टेस्ट टीम के कप्तान हैं, रोहित के बाद वनडे टीम की कमान भी संभालेंगे. वहीं, कुछ फैंस और विशेषज्ञ श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने के हक में हैं. अय्यर इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल तक पहुंचाया है. लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि हार्दिक पंड्या, जो उनके हिसाब से एमएस धोनी की तरह खिलाड़ियों के कप्तान हैं और कप्तान के रूप में बहुत कुछ दे सकते हैं. रैना चाहते हैं कि 31 साल के इस ऑलराउंडर को वनडे और टी20 में भारत का कप्तान बनाया जाए.
रैना के सपोर्ट में उतरे पंड्या
हार्दिक पहले टी20 और वनडे में भारत के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन पिछले एक साल में उन्हें कप्तानी का मौका नहीं मिला. शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, रैना से जब पूछा गया कि रोहित के बाद भारत का कप्तान कौन होगा, तो उन्होंने कहा, “शुभमन गिल. वो एक अलग तरह का खिलाड़ी है.”
जब उनसे गिल और अय्यर में से किसी एक को चुनने को कहा गया, तो रैना ने कहा, “गिल हर दिन, लेकिन मुझे लगता है कि वनडे और टी20 में हार्दिक पंड्या कप्तान के रूप में कमाल कर सकता है. उसे फिर से कप्तान बनना चाहिए, क्योंकि उसके पास कपिल देव जी जैसा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का अनुभव है. वो बहुत पॉजिटिव इंसान है. उसने जो कुछ भी किया, वो खिलाड़ियों का कप्तान है. मुझे लगता है कि उसमें धोनी भाई की थोड़ी-सी झलक है. जिस तरह वो बात करता है, मैदान पर ऊर्जा लाता है, वो मुझे बहुत पसंद है.”
आईपीएल में हार्दिक मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. उन्होंने 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी की. उनके नेतृत्व में गुजरात ने 2022 में आईपीएल खिताब जीता और 2023 में उपविजेता रही.
बड़ी खबर: राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, एक साल पहले ही बने थे हेड कोच
ADVERTISEMENT