Duleep Trophy 2025: भारत के लिए खेले बॉलिंग सितारे फेल, रणजी के रणबांकुरों ने बिखेरा जलवा, 8 रन में 5 विकेट गिरा कसा शिकंजा

Duleep Trophy 2025: सेंट्रल जोन ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 532 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की. इसके बाद दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर नॉर्थ ईस्ट जोन का स्कोर 7 विकेट पर 168 रन कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

aditya thakare

Story Highlights:

सेंट्रल जोन की ओर से दानिश मालेवर ने दोहरा शतक लगाया.

नॉर्थ ईस्ट जोन ने बढ़िया आगाज के बाद आठ रन में पांच विकेट गंवा दिए.

दीपक चाहर, खलील अहमद, कुलदीप यादव को दूसरे दिन कोई विकेट नहीं मिला.

दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन के लिए बड़े सितारे बॉलिंग में असरहीन रहे लेकिन रणजी ट्रॉफी में कमाल करने वाले चेहरों के दम पर उसने नॉर्थ ईस्ट जोन पर शिकंजा कस दिया. बेंगलुरु में खेले जा रहे मुकाबले में सेंट्रल जोन ने चार विकेट पर 532 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके बाद आदित्य ठाकरे (3 विकेट) और हर्ष दुबे (2 विकेट) के दम पर नॉर्थ ईस्ट के सात विकेट 168 पर गिरा दिए. लेकिन दीपर चाहर (8 ओवर 37 रन), खलील अहमद (7 ओवर 26 रन) और कुलदीप शर्मा (20 ओवर में 55 रन) जैसे बड़े नाम विकेट नहीं निकाल सके.

Asia Cup 2025 से पहले शुभमन गिल का फिटनेस टेस्ट, जानिए क्यों घर से जाना पड़ा बेंगलुरु

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम ने दूसरे दिन के खेल का आगाज दो विकेट पर 432 रन से आगे खेलते हुए 100 रन जोड़ने के बाद पारी घोषित कर दी. दानिश मालेवर दोहरा शतक लगाने के बाद रिटायर्ड आउट हो गए. उनका यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला दोहरा शतक रहा. उन्होंने 222 गेंद खेली और 36 चौकों व एक छक्के से 203 रन बनाए. वहीं यश राठोड़ 87 रन बनाकर नाबाद रहे. शुभम शर्मा ने 34 रन की पारी खेली. नॉर्थ ईस्ट की तरफ से सात बॉलर आजमाए गए लेकिन इनमें आकाश चौधरी ही ऐसे रहे जो कुछ हद तक सफल रहे. उन्होंने दो विकेट लिए.

नॉर्थ ईस्ट जोन का बढ़िया आगाज

 

नॉर्थ ईस्ट को कर्णजीत यमनम (48) और टेची डोरिया (20) की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े. दीपक चाहर, खलील अहमद और कुलदीप यादव जैसे नामी बॉलर्स का इन्होंने बखूबी सामना किया. हर्ष दुबे ने डोरिया को आउट कर सेंट्रल जोन को पहली कामयाबी दिलाई. पाटीदार के सटीक थ्रो ने यमनम की पारी का अंत किया जो दो रन से फिफ्टी से चूक गए.

दुबे-ठाकरे ने बरपाया कहर

 

जेहु एंडरसन (17) और आशीष थापा (35) ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करते हुए सेंट्रल जोन को हावी नहीं होने दिया. एक बार फिर से दुबे ने साझेदारी तोड़ी. इसके बाद नॉर्थ ईस्ट जोन ने ने आठ रन में पांच विकेट गंवा दिए. दुबे ने एंडरसन को स्टंप कराया तो थापा को ठाकरे ने आउट किया. उन्होंने लगातार ओवर्स में हेम छेत्री (2) और फेइरोइजाम जोतिन (0) के विकेट लिए. मालेवर के थ्रो ने नॉर्थ ईस्ट के कप्तान रोंगसेन जॉनाथन (4) की पारी का अंत किया. लेकिन अंकुर मलिक (31) और पलजोर तमांग (3) ने 32 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को ऑलआउट से बचाया.

6 गेंद और 10 रन की लड़ाई में श्रीलंका ने मारी बाजी, मुंबई इंडियंस में रहे बॉलर ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर सिकंदर की मेहनत पर फेरा पानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share