राजस्थान रॉयल्स की ओर से बड़ी खबर आ चुकी है. फ्रेंचाइज ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि उनके हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अब टीम का साथ छोड़ दिया है. आईपीएल 2026 से पहले राहुल द्रविड़ ने ये बड़ा फैसला लिया. राजस्थान रॉयल्स ने खुलासा किया कि उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी को एक बड़ी पोजिशन का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. राहुल द्रविड़ पिछले सीजन में ही राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे. ऐसे में सिर्फ एक साल के भीतर ही उन्होंने ये पद छोड़ दिया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि, राहुल द्रविड़ अपने साथ विक्रम राठौड़ को भी लेकर आए थे जन्हें बल्लेबाजी कोच बनाया गया. लेकिन खराब नीलामी के बाद, नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहे और राजस्थान पॉइंट टेबल में नौवें स्थान पर रहा.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए या नहीं? सुरेश रैना ने कहा - अगर मैं टीम चुनता तो दोनों को...
फ्रेंचाइज का ऑफिशियल बयान
शनिवार, 30 अगस्त को राजस्थान मैनेजमेंट ने द्रविड़ के जाने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि 52 साल के द्रविड़ को टीम में बड़ा रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया.
बयान में कहा गया, "राहुल कई सालों से रॉयल्स का का अहम हिस्सा रहे हैं. उनकी नेतृत्व ने खिलाड़ियों की एक पीढ़ी को प्रभावित किया, टीम में मजबूत वैल्यू बनाए और फ्रेंचाइज की संस्कृति पर गहरी छाप छोड़ी. फ्रेंचाइज की संरचना की समीक्षा के दौरान, राहुल को बड़ा रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया."
राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के साथ सफर
राहुल द्रविड़ 2011 की आईपीएल मेगा-नीलामी में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े. उन्होंने तीन साल तक उनके लिए खिलाड़ी के रूप में खेला. 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, द्रविड़ आरआर के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए. उन्होंने 2014 और 2015 के आईपीएल में आरआर को कोचिंग दी. 2015 से 2024 तक वह बीसीसीआई के साथ थे, इसलिए 2018 से आईपीएल में काम नहीं कर सके.
2023 में द्रविड़ ने भारत के हेड कोच के रूप में अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया और 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने कार्यकाल को शानदार तरीके से खत्म किया. कुछ महीनों बाद, द्रविड़ 10 साल बाद राजस्थान रॉयल्स में हेड कोच के रूप में लौटे. लेकिन यह साथ सिर्फ एक सीजन तक चला. वह आईपीएल 2026 से पहले किसी दूसरी फ्रेंचाइज से जुड़ सकते हैं.
एम चिन्नास्वामी भगदड़ में जान गंवाने वालों के लिए RCB ने किया मुआवजे का ऐलान, 3 महीने बाद अब परिवार वालों को मिलेंगे इतने लाख रुपए
ADVERTISEMENT