रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए या नहीं? सुरेश रैना ने कहा - अगर मैं टीम चुनता तो दोनों को...

रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए या नहीं? सुरेश रैना ने कहा - अगर मैं टीम चुनता तो दोनों को...
Rohit Sharma and Virat Kohli in this frame

Story Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सुरेश रैना का बयान

वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं रोहित और विराट

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 व टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों के साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा कि अगर मैं टीम चुनता तो दोनों खिलाड़ियों को रखा क्योंकि दोनों का अनुभव टीम के काफी काम आयेगा.

मेरे हिसाब से रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो उन दोनों को फिफ्टी ओवर का वर्ल्ड कप खेलना चाहिए. दोनों खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता और उनके पास अनुभव काफी अधिक है. रोहित आपको पता है कि घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और सारी चीजें सेलेक्टर्स पर निर्भर करती हैं. अगर मैं टीम चुनता तो दोनों को चांस होता. रोहित बतौर कप्तान और कोहली भी खेलते. विराट कोहली ने साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता है तो रोहित को भी एक जीतना चाहिए. जिससे उनके पास सब कुछ होगा. मेरे हिसाब से रोहित को एक और मौका मिलना चाहिए.

रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलना चाहेंगे वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जहां दोनों खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था. इसके बाद इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित और विराट ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. अब ये दोनों खिलाड़ी साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे. रोहित शर्मा अभी तक 273 वनडे मैचों में 11168 रन और उसके बाद विराट कोहली 302 वनडे मैचों में 14181 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

हरभजन सिंह-श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल तक क्यों नहीं आया सामने ? हर्षा भोगले ने बताई अंदर की बात

'एक बिहारी सब पर भारी', वैभव सूर्यवंशी के कायल हुए मिस्टर IPL सुरेश रैना, कहा - किसी ने नहीं सोचा था कि एक खिलाड़ी गांव से...