एशिया कप 2025 का आगाज अगले माह नौ सितंबर से होना है. इसके लिए जहां सभी देशों की टीम के खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं एशिया कप के मैचों की टाइमिंग को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है. एशिया कप के मैच पहले यूएई में शाम को छह बजे से शुरू होने वाले थे, लेकिन अब ये मैच शाम को साढ़े छह बजे गल्फ टाइम के अनुसार शुरू होंगे. इसके पीछे की वजह भी सामने आई है.
ADVERTISEMENT
भारत में कितने बजे शुरू होंगे मैच ?
दरअसल, यूएई में खेले जाने वाले एशिया अप 2025 के दौरान सितंबर माह में वहां अधिक गर्मी रहती है. इस हीट से बचने के चलते एशिया कप के मैचों को आधे घंटे की देरी से शुरू करने का फैसला किया गया है. जिसके चलते पहले जो मैच भारत में आईपीएल की टाइमिंग के अनुसार शाम को साढ़े सात बजे शुरू होना था. वहीं एशिया कप 2025 का मैच अब भारत में शाम को आठ बजे से शुरू होगा. यानी रात में भारतीय समयानुसार साढ़े ग्यारह बजे तक मैच खत्म हो जाएगा. खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा फैसला किया गया है.
इस पूरी अदला-बदली में सिर्फ एक मैच 15 सितंबर को यूएई और ओमान के बीच मैच स्थानीय समयानुसार शाम 4:00 बजे (भारतीय समयानुसार 5:30 बजे ) अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा - जो टूर्नामेंट का एकमात्र डे मैच होगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच कब होगा मुकाबला ?
एशिया कप 2025 की बात करें तो इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. जिसमें एक दो नहीं बल्कि आठ टीमें भाग लेती नजर आयेंगी. जिसके ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान को रखा गया है. जबकि ग्रुप बी में अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका को रखा गया है. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई के मैदान में महामुकबला भी खेला जाएगा. जिसका सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
हरभजन सिंह-श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल तक क्यों नहीं आया सामने ? हर्षा भोगले ने बताई अंदर की बात
'एक बिहारी सब पर भारी', वैभव सूर्यवंशी के कायल हुए मिस्टर IPL सुरेश रैना, कहा - किसी ने नहीं सोचा था कि एक खिलाड़ी गांव से...
ADVERTISEMENT