युवा बल्लेबाज यश धुल का शानदार प्रदर्शन जारी है. दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में कमाल का खेल दिखाने के बाद अब उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल में भी धमाल मचाया. यश धुल ने नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए ईस्ट जोन के खिलाफ शतक लगाया. उन्होंने दूसरी पारी में 133 रन बनाए. धुल ने 157 गेंद का सामना किया और 14 चौकों व एक छक्के से सजी शतकीय पारी खेली. उन्होंने कप्तान अंकित कुमार के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी की. वह रियान पराग की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. यह यश धुल का 27 दिन में तीसरा शतक रहा. उन्होंने 3 अगस्त को डीपीएल में पहला शतक लगाया था. उसी टूर्नामेंट में 16 अगस्त को फिर से सैकड़ा जमाया था.
ADVERTISEMENT
यश धुल नॉर्थ जोन की पहली पारी में भी अच्छे रंग में दिखे थे. उन्होंने तब 67 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 39 रन बनाए थे. दूसरी पारी में वह एक कदम आगे गए और फर्स्ट क्लास करियर का आठवां शतक लगाने में सफल रहे. ओपनर शुभम खजूरिया के आउट होने के बाद वे 17वें ओवर में बैटिंग के लिए उतर आए थे. उन्होंने तेजी से रन जुटाए और 49 गेंद में फिफ्टी बनाने के बाद 112 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने 31 फर्स्ट क्लास मैच में ही आठ शतक लगा दिए.
धुल को करानी पड़ी हार्ट सर्जरी
22 साल के धुल की कप्तानी में भारत ने 2022 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था. उनका घरेलू क्रिकेट में भी शानदार आगाज रहा था. उन्होंने 2022 में रणजी ट्रॉफी डेब्यू में दो शतक लगाए थे. फिर दलीप ट्रॉफी डेब्यू में भी सैकड़ा लगाया. मगर साल 2024 में उन्हें हार्ट सर्जरी करानी पड़ी. इससे उनके करियर पर ब्रेक लग गए. उनके हृदय में 17 मिलीमीटर का छेद था. सर्जरी के एक महीने बाद ही वह दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलने उतर गए और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के कप्तान बनाए गए. मगर शरीर ऑपरेशन का बोझ नहीं झेल सका और उन्हें हटना पड़ा.
यश धुल ने DPL 2025 में लगाया रनों का अंबार
धुल ने एक साल बाद 2025 के दिल्ली प्रीमियर लीग के सीजन में बल्ले से धूम मचाई. उन्होंने सीजन के अपने पहले ही मैच में शतक लगाया. इसके बाद फिर से एक सैकड़ा आया. उन्होंने डीपीएल 2025 में आठ मैच खेले और 167.31 की स्ट्राइक रेट व 87 की जबरदस्त औसत से 435 रन बनाए. 53 चौके व 18 छक्के उनके बल्ले से आए. इस दौरान दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए. दलीप ट्रॉफी के चलते टूर्नामेंट से हटने तक वहे सर्वाधिक रन बनाने में तीसरे नंबर पर थे. उनसे आगे जो दो बल्लेबाज हैं उन्होंने धुल से ज्यादा मैच खेले हैं और रनों का अंतर महज 14 रन रहा.
ADVERTISEMENT