गौतम गंभीर से लड़ने वाले ओवल के पिच क्‍यूरेटर को संजय बांगड़ ने बताया 'मोटा', बोले- रोलर पर बैठे ग्राउंड्समैन के वजन के कारण...

India vs England series 2025: ओवल टेस्‍ट शुरू होने से पहले पिच क्‍यूरेटर की गौतम गंभीर से लड़ाई हो गई थी. गंभीर पिच क्‍यूरेटर पर भड़क गए थे.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

पिच क्‍यूरेटर और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस

Story Highlights:

ओवल टेस्‍ट शुरू होने से पहले गौतम गंभीर की पिच क्‍यूरेटर से बहस हो गई थी.

पिच क्‍यूरेटर ने गंभीर को पिच से दूर रहने के लिए कहा था.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच द ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक ग्राउंड्समैन के खिलाफ कमेंट करने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ मुश्किल में पड़ गए. भारत ने यशस्‍वी जायसवाल के शतक और आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल की फिफ्टी के बदौलत दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्‍लैंड के सामने 374 रन का टारगेट रखा. तीसरे दिन हालात बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर हो गए थे और भारतीय बल्लेबाजों ने इसका पूरा फ़ायदा उठाया.

केएल राहुल ने IPL खत्म होते ही खुद को इंग्लैंड सीरीज के लिए झोंका, एक-एक मिनट इसके लिए दिया, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने किया खुलासा

वरुण आरोन के साथ ऑन एयर बांगड़ इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि तीसरे दिन पिच का रंग कैसा बदल गया. पहले दो दिनों में पिच काफी हरी थी, जिससे गेंदबाजों को मदद मिली. पहले दो दिनों में 21 विकेट गिरे थे. तीसरे दिन पिच ब्राउन हो गई थी. बांगड़ ने कहा कि ऐसा टीमों के इस्तेमाल किए जा रहे भारी रोलर की वजह से हुआ. तभी एक ग्राउंड्समैन के पिच को रोलर से घुमाने की क्लिप दिखाई गई, जिस पर बांगड़ ने ऐसा कमेंट किया, जिसके चलते उनकी काफी आलोचना हो रही है.

बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा-

मैं कहना चाहूंगा कि यह वास्तव में बहुत भारी रोलर है. सिर्फ रोलर के वजन के कारण नहीं, बल्कि उस पर बैठे ग्राउंड्समैन के वजन के कारण भी.

बांगड़ का यह कमेंट फैंस को पसंद नहीं आया और उन्‍होंने बॉडी शेमिंग करने के लिए बांगड़ की आलोचना की. मैच शुरू होने से पहले ओवल के पिच क्‍यूरेटर ली फोर्टिस की भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से लड़ाई हो गई थी. मैच से दो दिन टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान जब गंभीर विकेट देख रहे थे तो उन्‍हें एक स्‍टाफ ने करीब ढाई मीटर दूर खड़े होने के लिए कहा. जिस पर गंभीर की फोर्टिस से बहस हो गई. गंभीर ने गुस्‍से में फोर्टिस को कहा था-

आप हमें मत बताओ कि हमें क्‍या करना है.

शुभमन गिल ने भी इस विवाद पर कहा था कि वह बेवजह था. कोच को पिच देखने का पूरा हक होता है. उन्‍हें समझ नहीं आता कि क्‍यूरेटर ने उन्‍हें ऐसा करने से क्‍यों रोका. रबर स्‍पाइक्‍स या फिर नंगे पैर होने पर दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए.

आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ बैटिंग के दौरान यशस्वी जायसवाल कैसे कर रहे थे मोटिवेट, ओपनर ने खोला राज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share