केएल राहुल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच अभिषेक नायर का बड़ा खुलासा, बताया इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बल्‍लेबाज ने कैसे किया बदलाव?

केएल राहुल इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में एक अलग ही रंग में दिखे. उन्‍होंने इस सीरीज में दो शतक समेत 500 से ज्‍यादा रन बनाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

KL Rahul of India celebrates

केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में 532 रन बनाए.

वह इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाल बल्‍लेबाज हैं.

केएल राहुल भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं. उन्‍होंने इस सीरीज में दो शतक और दो फिफ्टी समेत कुल 532 रन बनाए. इस सीरीज में वह एक अलग ही रंग में नजर आए. इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए राहुल ने खुद में काफी बदलाव किया. जिसे लेकर भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने रविवार को बड़ा खुलासा किया. उनका कहना है कि केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में अपने आखिरी मैच के बाद हर मिनट इंग्लैंड दौरे की तैयारी में बिताया है और टीम के लिए हर बैटिंग ऑर्डर पर खेलने से मिलने वाली तारीफ के वह हकदार हैं.

'ओली पोप को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को होना चाहिए इंग्लैंड का कप्तान', माइकल वॉन का चौंकाने वाला बयान

कुछ समय पहले तक भारत के सहायक कोच के रूप में काम करने वाले नायर ने कहा कि वह राहुल के किए गए बदलावों का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन वह परिणाम देखकर खुश हैं. महिला प्रीमियर लीग टीम यूपी वारियर्स के हेड कोच नायर ने पीटीआई से कहा-

मैं केएल राहुल में देखे गए बदलावों के बारे में बात नहीं कर सकता, क्योंकि इससे उसका प्रभाव काफी कम हो जाएगा.

उन्होंने कहा-

मैं बस इतना कह सकता हूं कि जो भी बदलाव हुए हैं, वे वाकई कारगर रहे है.

नायर ने कहा कि राहुल ने आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू करने में एक मिनट का भी समय बर्बाद नहीं किया था. उन्होंने कहा-

उन्‍होंने बहुत कड़ी मेहनत की है. बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने बच्चे के जन्म के बाद वह आईपीएल में खेले. वह तुरंत वापस आ गए थे.

नायर ने कहा-

उन्‍होंने (इंग्लैंड) टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी थी, जबकि बहुत से लोग ऐसा नहीं करते. वह इस सीरीज की अहमियत को जानते थे, वह इसे समझते थे.

उन्होंने आगे कहा-

आईपीएल में खेले गए आखिरी मैच के बाद हर मिनट यही सोच रहे थे कि वह इस टेस्ट सीरीज में कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इसलिए उन्हें वहां अच्छा प्रदर्शन करते और वह मिलते देखना बहुत अच्छा है जिसके वह हकदार हैं. उन्होंने सभी मुश्किल काम किए हैं और फिर भी बल्लेबाजी क्रम में हर क्रम पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं.

नायर ने पांचवें टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा-

कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है और उम्मीद है कि हम आज (रविवार) इसे जीत लेंगे और सब कुछ ठीक रहेगा. 

गौतम गंभीर से लड़ने वाले ओवल के पिच क्‍यूरेटर को संजय बांगड़ ने बताया 'मोटा', बोले- रोलर पर बैठे ग्राउंड्समैन के वजन के कारण...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share