बेन डकेट को आउट करके आकाश दीप ने कंधे पर रखा हाथ तो इंग्लैंड के बैटिंग कोच ने लिए मजे, बोले - मेरे जमाने में तो कोहनी से...

IND vs ENG : आकाश दीप ने बेन डकेट को आउट करके उनके कंधे पर हाथ रखा तो इंग्लैंड के बैटिंग कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बेन डकेट और आकाश दीप

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी ओवल टेस्ट

IND vs ENG : ओवल टेस्ट में आकश दीप और बेन डकेट के बीच हुआ पंगा

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में जमकर पंगा हो रहा है. आकाश दीप ने बेन डकेट को आउट किया और फिर उनके कंधे पर हाथ रखकर मुस्कुराने लगे. इस पर डकेट ने हालांकि कुछ रिएक्ट नहीं किया लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने जरूर इस घटना के मजे लिए.

बेन डकेट और आकाश दीप को लेकर कोच ने क्या कहा?

दरअसल, टीम इंडिया के सामने बल्लेबाजी करने बेन डकेट ने पहले आकाश दीप से कहा कि तुम मुझे आउट नहीं कर सकते. उन्होंने आकश दीप की गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट से सिक्स भी लगाया. लेकिन यही शॉट उनका काल भी बना और आकाश के सामने रिवर्स शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे और 38 गेंद में 43 रन बनाकर चलते बने. डकेट जब आउट होकर वापस जा रहे थे तो आकशदीप ने उनके कंधे पर हाथ रखा और मुस्कुराने लगे. लेकिन डकेट ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया.

बेन डकेट और आकाश दीप के बीच होने वाली इस घटना पर इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ने मुस्कुराते हुए कहा,

ये काफी अलग था और मेरे जमाने में तो बल्लेबाज कोहनी से या फिर किसी और चीज से गेंदबाज को अलग कर देता था. लेकिन ये काफी हल्का-फुल्का था.

52 रन से आगे टीम इंडिया

वहीं मैच की बात करें तो कृष्णा से पंगा होने के बाद ज रूट ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 45 गेंद में छह चौके से 29 रन बनाकर चलते बने. इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन पहली पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (64) और निचले क्रम में आने वाले हैरी ब्रूक (53) ने शानदार फिफ्टी जड़ी. जिससे भारत के पहली पारी में बनाए गए 224 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए. उसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए थे और 52 रन की लीड हासिल कर ली थी. इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर टिके हुए हैं. जबकि केएल राहुल (7) और साई सुदर्शन (11) के लिए बैटिंग में अब इंग्लैंड दौरा समाप्त हो चुका है.

ये भी पढ़ें :- 

'तुम मुझे यहां आउट नहीं कर पाओगे', बेन डकेट ने आकाश दीप को दी चुनौती, भारतीय पेसर ने विकेट लेकर कंधे पर रखा हाथ और दिया जवाब, देखिए Video

Duleep Trophy:  श्रेयस अय्यर को वेस्‍ट जोन टीम का क्‍यों नहीं बनाया गया कप्‍तान? सामने आई पर्दे के पीछे की कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share