बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास, 148 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले बने इंग्लैंड के पहले कप्तान

बेन स्टोक्स मैनचेस्टर टेस्ट में 5 विकेट और शतक ठोकने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं. 148 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक लगाने के बाद जश्न मनाते बेन स्टोक्स

Story Highlights:

बेन स्टोक्स ने इतिहास रच दिया है

स्टोक्स ने शतक और 5 विकेट लिए

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ चल रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाते हुए इतिहास रच दिया. स्टोक्स ने पहली पारी में 24 ओवर गेंदबाजी की और 72 रन देकर पांच विकेट लिए. इसके बाद बल्लेबाजी में भी उन्होंने शतक जड़ दिया.

क्या अंशुल कंबोज भी अनफिट हैं? आरअश्विन ने गेंदबाज की फिटनेस पर उठाए सवाल, बोले- उसकी स्पीड तो...

इंग्लैंड के कप्तान का जवाब नहीं

इस शतक और पांच विकेट के साथ स्टोक्स ने 148 साल के इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. वह इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट लिए. इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच मार्च 1877 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था. तब से अब तक 1088 टेस्ट मैचों में 82 कप्तानों ने इंग्लैंड की कमान संभाली, लेकिन स्टोक्स पहले कप्तान हैं जिन्होंने यह कारनामा किया.

स्टोक्स से पहले चार अन्य कप्तानों, डेनिस एटकिंसन (वेस्टइंडीज), गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान) और इमरान खान (पाकिस्तान) ने एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था.

पांच विकेट और एक शतक

स्टोक्स इंग्लैंड के चौथे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लिए. उनसे पहले टोनी ग्रेग, इयान बॉथम और गस एटकिंसन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. भारत के खिलाफ यह कारनामा करने वाले स्टोक्स सातवें क्रिकेटर हैं. उनसे पहले कोली स्मिथ, गैरी सोबर्स, ब्रूस टेलर, इयान बॉथम, इमरान खान और रॉस्टन चेज ने यह रिकॉर्ड बनाया था. इस टेस्ट में स्टोक्स के अलावा जो रूट ने भी शानदार शतक (150 रन) बनाया और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया.

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं ले पा रहे हैं विकेट? भारतीय गेंदबाजी कोच ने बताई असली वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share