IND vs ENG : टेस्ट सीरीज के शेड्यूल पर बेन स्टोक्स और शुभमन गिल ने उठाया सवाल, इंग्लैंड कप्तान बोले - सिर्फ 2-3 दिन में दूसरा मैच...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान दो मैचों के बीच सिर्फ दो से तीन दिन का गैप रहा तो बेन स्टोक्स का माथा घूम गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ben Stokes

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सीरीज के शेड्यूल पर जताई नाराजगी.

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट से बाहर बेन स्टोक्स

IND vs ENG : बेन स्टोक्स ने टेस्ट सीरीज के शेड्यूल पर उठाया सवाल

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच से जहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बाहर हो गए हैं. वहीं थकान के चलते उनके तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स और जोफ्रा आर्चर भी बाहर हो गए हैं. स्टोक्स ने अब कंधे की चोट के चलते खुद को बाहर रखा तो अपने ही बोर्ड के बनाए गए टेस्ट सीरीज के शेड्यूल पर सवाल दाग दिया. स्टोक्स का मानना है कि दो टेस्ट के बीच सिर्फ तीन दिन का गैप सही नहीं है. जबकि इस चीज पर कप्तान शुभमन गिल ने भी सहमति जताई.

बेन स्टोक्स का शेड्यूल पर घूमा माथा

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 से 24 जून के बीच लीड्स में खेला गया था. इसके बाद आठ दिन का गैप रखा गया और फिर दूसरे से तीसरे टेस्ट मैच के बीच सिर्फ तीन दिन का गैप था. जबकि फिर से यही हुआ और तीसरे से चौथे टेस्ट मैच के बीच आठ दिन का गैप नजर आया. जाकी चौथे से पांचवें टेस्ट के बीच सिर्फ तीन दिन का गैप रखा गया तो इस बात से बेन स्टोक्स खफा हो गए. स्टोक्स ने कहा,

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मैच के बीच गैप और बेहतर हो सकता था. दो मैचों में आठ-आठ दिन और बाकी में सिर्फ दो या तीन दिन का गैप. सब कुछ मिलाकर अगर पांच दिन का नियमित अंतराल रहता तो सही रहता. ये चीज दोनों टीमों के लिए कठिन रही. गेंदबाजों को काफी ओवर डालने होते हैं. एक बार आठ दिन का ब्रेक मिल रहा है तो उसके बाद सिर्फ तीन दिन का. जबकि हर मैच में चार से पांच दिन का ब्रेक होना चाहिए था.

शुभमन गिल ने क्या कहा ?

वहीं टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज के शेड्यूल पर कहा,

इस सीरीज में सबसे अहम बात ये रही कि सभी मैच पांच दिन तक चले. यहां तक कि पांचवे दिन के भी अंतिम सेशन तक मैच गए. मुझे नहीं याद है कि ऐसी कोई सीरीज रही हो, जिसमें सभी चार टेस्ट अंतिम दिन तक गए. ये काफी कठिन रहा. जब दोनों टीम इतना क्रिकेट खेल रही हैं तो दो से तीन दिन का ब्रेक काफी कम है. लेकिन हर एक मैच के बाद पांच से छह दिन का ब्रेक हो तो दौरे काफी लंबा हो जाता है. बोर्ड ने ये भी सोचकर फैसला किया गया.

ये भी पढ़ें :- 

बेन स्टोक्स के 5वें टेस्ट से बाहर होने के बाद शुभमन गिल का रिएक्शन आया सामने, बोले- जब वो बॉलिंग में...

क्या गौतम गंभीर और ली फोर्टिस के बीच फिर हुई टक्कर? VIDEO वायरल, साइड हो गए कप्तान शुभमन गिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share