IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत के इंजर्ड होने के चलते ध्रुव जुरेल को एक नहीं बल्कि दो टेस्ट मैचों में सिर्फ कीपिंग ही करनी पड़ी और बैटिंग ऋषभ पंत कर रहे थे. लेकिन पांचवें टेस्ट मैच से पंत जब बाहर हो गए तो अब ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा, जिसके चलते बैटिंग को लेकर वो काफो उत्साहित हैं और जब वो सिर्फ कीपिंग कर रहे थे तो ड्रेसिंग रूम में कैसे उनके मजे लिए जा रहे थे, इसका भी उन्होंने मजेदार खुलासा किया.
ADVERTISEMENT
ध्रुव जुरेल ने सिर्फ कीपिंग करने पर तोड़ी चुप्पी
बीसीसीआई ने पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले एक वीडियो जारी किया. जिसमें ध्रुव जुरेल ने कहा,
हमारी टीम में अर्शदीप सिंह मीम किंग है तो वही दिखाता रहता है. धोनी मूवी का एक डायलॉग है बैटिंग करनी है नहीं कीपिंग कर. नहीं मेरे को तो बैटिंग पसंद है, नहीं तू कीपिंग ही कर. यही चीज दिखाकर मेरे मजे लेते रहते हैं.
ध्रुव जुरेल भारत के लिए कितने टेस्ट खेल चुके हैं ?
वहीं ध्रुव जुरेल की बात करें तो लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन एक गेंद ऋषभ पंत की अंगुली में लगी थी. इसके चलते पंत मैदान से बाहर चले गएथे और पूरे टेस्ट मैच में उनकी जगह जुरेल कीपिंग करते नजर आए थे. जबकि ऋषभ पंत ने सिर्फ बैटिंग की थी. इसके बाद चौथे मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान एक गेंद सीधा पंत के पैर में लगी और उनको फ्रैक्चर हो गया. जिससे पंत कीपिंग नहीं कर सके और उनकी जगह जुरेल विकेट के पीछे नजर आए. अब दो टेस्ट मैच तक सिर्फ कीपिंग करने वाले जुरेल पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से ऋषभ पंत के बाहर होने के चलते खेलते नजर आएंगे, जिसमें उनको कीपिंग के साथ बैटिंग भी मिलेगी. जुरेल भारत के लिए चार टेस्ट मैच की छह पारी में 202 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
5वें टेस्ट से बाहर होने वाले बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, बोले- हैंडशेक न करने को लेकर मुझे कोई पछतावा नहीं
गौतम गंभीर और ली फोर्टिस के बीच हुई लड़ाई पर बेन स्टोक्स ने दिया जवाब, बोले- ये मैदान तो...
ADVERTISEMENT