इंग्लैंड के गेंदबाज भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में असर नहीं डाल पाए. एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में तो हाल बहुत बुरा रहा. भारतीय बल्लेबाजों ने इसमें 1000 से ज्यादा रन बना डाले. शुभमन गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाए तो रवींद्र जडेजा ने दो फिफ्टी लगाई. केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने भी इस टेस्ट में अर्धशतक लगाए. ऐसे में इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए बॉलिंग अटैक को पूरी तरह से बदल सकता है. इसके लिए स्क्वॉड में शामिल दो बॉलर्स के खेलने की सर्वाधिक संभावना है. वहीं एक गेंदबाज की वापसी होगी.
ADVERTISEMENT
ब्रिटिश अखबार डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड 10 जुलाई से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से क्रिस वॉक्स, ब्रायडन कार्स और जॉश टंग को बाहर किया जा सकता है. इनकी जगह जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन और जैमी ऑवर्टन या सैम कुक आ सकते हैं. आर्चर को दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लिश स्क्वॉड में जगह मिली थी. लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं लिया गया. वे चार साल से टेस्ट नहीं खेले हैं. वहीं एटकिंसन हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से पहले दो टेस्ट में नहीं खेल सके. अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. माना जा रहा है कि आर्चर के साथ उन्हें नई गेंद का जिम्मा मिल सकता है. एटकिंसन ने पिछले साल लॉर्ड्स में ही डेब्यू किया था और वेस्ट इंडीज के खिलाफ 12 विकेट लिए थे.
आर्चर-एटकिंसन के साथ कौन होगा तीसरा सीमर
आर्चर और एटकिंसन के साथ तीसरे स्पेशलिस्ट बॉलर के रूप में कुक व ऑवर्टन में मुकाबला है. दोनों ने अभी तक एक-एक टेस्ट खेला है. स्पिनर शोएब बशीर की जगह पर भी खतरा माना जा रहा है. लेकिन समझा जाता है कि कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम उन्हें जारी रखना चाहते हैं.
2 टेस्ट में 1849 रन बना चुके हैं भारतीय बल्लेबाज
भारत भले ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी 0-1 से पीछे है. लेकिन उसके बल्लेबाजों ने सपाट पिचों का पूरा फायदा लिया है. दो टेस्ट में टीम इंडिया 1849 रन बना चुकी है. उसकी तरफ से सात शतक अभी तक लग चुके हैं. कार्स और टंग काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्हें अब आराम की सख्त जरूरत लग रही है. बताया जाता है कि कार्स को तो एजबेस्टन में बॉलिंग कराते हुए हाथों में छालों से जूझना पड़ा.
ADVERTISEMENT