टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि अगर टेस्ट में रेगुलर बेल्स की जगह जिंग बेल्स का इस्तेमाल होता तो मोहम्मद सिराज लॉर्ड्स टेस्ट में आउट होने से बच जाते. कार्तिक ने कहा कि इससे सिराज कुछ और समय क्रीज पर बिता सकते थे. बता दें कि जिंग बेल्स काफी ज्यादा भारी होती हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट की अगर बात करें तो टीम इंडिया 8 विकेट गंवा 112 रन बना चुकी थी. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 54 गेंदें खेलीं और सिराज ने 30. लेकिन अंत में शोएब बशीर की गेंद को डिफेंड करने के बावजूद भी गेंद विकेटों में जा घुसी और सिराज क्लीन बोल्ड हो गए.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में हराने के बाद गरजे, बोले- कीबोर्ड के योद्धाओं को...
सिराज ने मैच में काफी संघर्ष किया और लगातार रवींद्र जडेजा का साथ दे रहे थे. लेकिन बशीर की एक गेंद ने पूरा खेल खत्म कर दिया और टीम इंडिया को अंत में 22 रन से ये मुकाबला गंवाना पड़ा.
जिंग बेल्स होती तो सिराज बच जाते: कार्तिक
मैच खत्म होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा कि, अगर ये जिंग बेल होती तो ये आसानी से नहीं गिरती क्योंकि ये काफी भारी होती है. पहले ऐसा लग रहा था कि सिराज ने डिफेंड कर लिया है लेकिन बाद में वो आउट हो गए और पूरा मैच पलट गया.
कार्तिक ने आगे कहा कि, टीम इंडिया को यहां खुश होना चाहिए क्योंकि उन्होंने शानदार टक्कर दी. पूर्व इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि, उन्हें ये समझने में थोड़ा समय लगा कि बेल्स गिर चुकी है. हुसैन ने बताया कि, मुझे पहले लगा कि बेल्स नहीं गिरी हैं. मैंने सिराज की तरफ देखा तो वो सिर नीचे कर चुके थे. मुझे लगता है कि जडेजा और स्टोक्स किसी को भी हारने वाली टीम की तरफ नहीं होना चाहिए.
बता दें कि एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच पर कब्जा कर लेगी. जडेजा ने पूरी ताकत लगा दी. उन्होंने टेल एंडर्स के साथ मिलकर 2.5 घंटे बैटिंग की. लेकिन एक साझेदारी और सिराज के विकेट ने टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया.
42 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन को मिला बड़ा टी20 कॉन्ट्रैक्ट, अब इस लीग में दिखाएंगे अपना जलवा
ADVERTISEMENT