India vs England 2025: भारत और इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट के लिए लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आमने सामने है. टॉस इंग्लैंड के पक्ष में रहा और कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बैटिंग चुनी. भारत ने तीसरे टेस्ट की अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है. जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेस किया. कृष्णा पिछले दो मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. उन्होंने पिछले दो मैचों में कुल छह विकेट लिए थे. वहीं वर्कलोड को मैनेज करते हुए बुमराह को पिछले टेस्ट में आराम दिया गया था.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की चाल, रवींद्र जडेजा जैसे भारतीय स्पिनर को बुलाया, फिर...
भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
गिल ने टॉस को लेकर कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही चाहते थे, कयोंकि पहले सेशन में गेंदबाजों के लिए कुछ ना कुछ जरूर होता. वहीं इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की 1-1 से बराबरी पर है. लीड्स में सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के बाद एजबेस्टन में इंग्लैंड 336 रन से बड़ी हार मिली थी, जिसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में एक बड़ा बदलाव किया और जॉश टंग को बाहर करने जोफ्रा आर्चर को मौका दिया. आर्चर की चार साल बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी हुई. उन्होंने फरवरी 2021 में इंग्लैंड के लिए पिछला टेस्ट मैच खेला था. यह उनका 14वां टेस्ट मैच होगा.
आर्चर चोट की वजह से काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर थे. भारत के खिलाफ उन्होंने पिछला टेस्ट साल 2021 में अहमदाबाद में खेला था. वह लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड की टीम से जुड़े थे.
ADVERTISEMENT