IND vs ENG Weather Update : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाना है. लेकिन लंदन का मौसम टीम इंडिया के जीत की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बन सकता है. क्योंकि मैच वाले दिन यानि 31 जुलाई की सुबह से लंदन में बरिश हो रही है, जिसके चलते टॉस में देरी भी हो सकती है. ऐसे में अंतिम टेस्ट मैच शुरू होने से पहले चलिए जानते हैं कि क्या है मौसम का हाल.
ADVERTISEMENT
लंदन में कैसा रहेगा मौसम ?
लंदन के मौसम की बात करें तो 31 जुलाई को मौसम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानि 31 जुलाई टेस्ट मैच के पहले दिन 86 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है और वहां बारिश शुरू भी हो चुकी है. इतना ही नहीं टेस्ट मैच के पहले दिन तूफ़ान आने की भी आशंका है, जिसके चलते आसमान में काले बादल छाए रहेंगे.
वहीं 31 जुलाई के बाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन 60 प्रतिशत बारिश की संभावना नजर आ रही है और काले बादल छाए रहेंगे. इसके बाद तीसरे दिन मौसम साफ़ नजर आ रहा है और 25 प्रतिशत ही बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जबकि चौथे दिन फिर से काले बादल बने रहेंगे और 58 प्रतिशत बारिश तो अंतिम दिन 25 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इस लिहाज से टेस्ट क्रिकेट के पांचों दिन बारिश का साया बना रहेगा.
भारत के पास सीरीज हार बचाने का अंतिम मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया को पहले लीड्स टेस्ट मैच में हार मिली थी. इसके बाद भारत ने दूसरे एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हार का स्वाद चखाया था. भारत की ये एजबेस्टन के मैदान में पहली टेस्ट जीत भी बनी थी. लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन की हार से टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है. जबकि चौथा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था. अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज के अंतिम मैच को जीतकर उसे ड्रॉ पर समाप्त करके बिना हारे इंग्लैंड से वापस आना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
गौतम गंभीर-पिच क्यूरेटर के बीच होने वाले विवाद में कूदे अश्विन, कहा - ऐसे झगड़े से भारत को फायदा...
युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में फिरकी से बरपाया कहर, रेड बॉल से एक पारी में 6 विकेट लेकर विरोधी टीम को खदेड़ा
ADVERTISEMENT