'कोई कंफ्यूजन नहीं है, शुभमन गिल अपने प्‍लान को लेकर...', प्‍लेइंग इलेवन सेलेक्‍शन को लेकर कप्‍तान की आलोचना पर यशस्वी जायसवाल का बड़ा बयान

India Vs England Series 2025: इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी, जिसे लेकर कप्‍तान शुभमन गिल की आलोचना भी हो रही है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

यशस्‍वी जायसवाल और शुभमन गिल

Story Highlights:

यशस्‍वी जायसवाल ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट में 87 रन बनाए.

शुभमन गिल ने लगातार दूसरा शतक लगाया.

एजबेस्‍टन टेस्‍ट में टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए थे.

भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान शुभमन गिल के चयन के फैसले का समर्थन किया. पांच मैचों की सीरीज में भारत के 0-1 से पिछड़ने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण मैच के लिए आराम दिया गया. उनकी जगह आकाश दीप को शामिल किया गया. टॉस के समय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि टीम मैनेजमेंट का मानना ​​है कि बुमराह को लॉर्ड्स में अधिक उपयुक्त परिस्थितियां मिलेंगी.

IPL पर दाग लगाने वाला राजस्‍थान रॉयल्‍स का पूर्व गेंदबाज बना मुंबई टीम का हेड कोच, स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोप में लगा था बैन

भारत ने साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर की जगह वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किया, जिससे बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत हुआ. हालांकि, बुमराह के बिना टीम काफी अलग दिखी. पहले दिन भारत ने 5 विकेट पर 310 रन बनाए, जिसमें गिल ने नाबाद शतक के साथ पारी को संभाला. जायसवाल अपने शतक से चूक गए. वह 87 रन बनाकर आउट हो गए. गिल ने 216 गेंदों पर 114 रन बनाकर नाबाद रहते हुए हेडिंग्ले में 147 रन की पारी के बाद सीरीज में अपना दूसरा लगातार शतक बनाया. वह अपने पहले दो टेस्ट मैचों में लगातार शतक लगाने वाले भारतीय कप्तानों में से एक बन गए. शुभमन गिल के फैसले पर जायसवाल ने दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा-

अविश्वसनीय पारी. टीम को लेकर कोई भ्रम नहीं है. वह (शुभमन) इस बारे में बहुत क्‍लीयर हैं कि वह क्या करना चाहते हैं. वह बल्ले से कमाल के रहे हैं.

जायसवाल ने एक बार फिर शुरुआत में ही लय हासिल कर ली थी, उन्होंने अपनी 87 रनों की पारी में 13 चौके लगाए. करुण नायर (31) और ऋषभ पंत (25) अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे, जबकि नितीश रेड्डी (1) क्रिस वोक्स की तेज निप-बैकर से आउट हो गए. जायसवाल ने कहा-

मैंने वास्तव में इसका (बल्लेबाजी का) आनंद लिया. मैंने सत्र दर सत्र खेलने की कोशिश की और फिर रन बनाने के मौके का फायदा उठाया. उन्होंने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की और विकेट थोड़ा नम था. हम - ऋषभ पंत, गिल, केएल राहुल और मैं - एक साथ बल्लेबाजी का आनंद ले रहे हैं.

IND U-19 vs ENG U-19: वैभव सूर्यवंशी की हाहाकारी पारी, 31 गेंदों पर उड़ाए 86 रन, भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से दी मात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share