Team India Announcement for England tour: आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस दौरे के साथ ही भारतीय टीम नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकिल की भी शुरुआत करेगी. यह दौरा भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इस दौरे से ही भारतीय क्रिकेट के नए दौर की नींव रखी जाएगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीते दिनों टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट टीम में कौन उनकी जगह लेता है. रोहित के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान की भी तलाश हो रही है, जिसका ऐलान आने वाले कुछ दिन में हो सकता है.
ADVERTISEMENT
MI vs DC के बीच 'क्वार्टर फाइनल' दूसरे शहर में हो सकता है शिफ्ट? दिल्ली कैपिटल्स के मालिक की ऐन वक्त पर बड़ी मांग
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति और हेड कोच गौतम गंभीर आने वाले 4 से 5 दिन में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर सकते हैं. जिसमें भारत के नए कप्तान की भी घोषणा की जाएगी.
शुभमन गिल आगे
जसप्रीत बुमराह की चोट की चिंताओं के बीच शुभमन गिल को कप्तानी की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है. बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दो सहित तीन टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, मगर गिल ज्यादा मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए उनकी कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है, जिसे गिल ने प्लेऑफ्स में पहुंच दिया है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी के सबसे मजबूत दावेदार हैं, मगर उनके वर्कलोड को देखते हुए मैनेजमेंट उन्हें एक्स्ट्रा वर्कलोड से दूर रखना चाहता है. मैनेजमेंट एक ऐसा कप्तान चाहता है, जो सभी मैचों के लिए उपलब्ध हो और बुमराह की चोट के रिकॉर्ड को देखते हुए उनका सभी पांचों मैच में खेलने पर संशय है.
'तीन खिलाड़ियों ने...', इंग्लैंड के मुश्किल दौरे से पहले टीम इंडिया को मिली साफ-साफ चेतावनी
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से लीड्स में होगा. इसके बाद दो जुलाई को बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट, 10 जुलाई को लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट, 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट और 31 जुलाई से द ओवल में 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा.
MI vs DC weather report today: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच से पहले आई बुरी खबर, डेढ़ घंटे की आफत के चलते...
ADVERTISEMENT