जेम्स एंडरसन ने दूसरे टेस्ट की हार के बाद इंग्लैंड टीम को दी चेतावनी, बोले- जल्द करो ये बदलाव वरना हो जाएगी देर

जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड टीम को चेतावनी दी है और कहा है कि उन्हें जल्द से जल्द जोफ्रा आर्चर को टीम के भीतर लाना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो इसमें काफी देर हो जाएगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच खत्म होने के बाद बेन स्टोक्स

Story Highlights:

जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड टीम को सलाह दी है

एंडरसन ने कहा है टीम को जल्द से जल्द जोफ्रा आर्चर को लाना होगा

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जोफ्रा आर्चर की वापसी का सपोर्ट किया है और चयनकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इस तेज गेंदबाज को मौका दें. 29 साल के आर्चर को कोहनी की समस्या और स्ट्रेस फ्रैक्चर जैसी कई तरह की चोट का सामना करना पड़ा है, और उन्होंने फरवरी 2021 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. हाल ही में, आर्चर ने ससेक्स के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की और उन्हें एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया. लेकिन वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए. एंडरसन का मानना है कि 336 रनों से हारने और सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद अब आर्चर को वापस लाने का सही समय है.  

दिनेश कार्तिक का विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, बोले- एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि लोगों को लगता है...

आर्चर को जल्द लाओ टीम में

एंडरसन ने कहा कि, "आप उनके ओवर बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं और बाद में उन्हें खिलाने की सोच सकते हैं, लेकिन तब तक देर हो सकती है. मुझे लगता है कि वह खेलेंगे. उन्होंने ससेक्स के लिए एक मैच खेला, एजबेस्टन में टीम के साथ थे और थोड़ी गेंदबाजी भी की. यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है, उन्हें खिलाना ही होगा."

फिट हैं आर्चर: मैक्कलम

हालांकि, इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने आर्चर की चयन की पुष्टि नहीं की, लेकिन उनकी मानसिक और शारीरिक तैयारी की तारीफ की. आर्चर कई सालों की निराशा के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार दिख रहे हैं.  मैक्कलम ने कहा, "जोफ्रा फिट और मजबूत दिख रहे हैं, वह तैयार हैं. यह बहुत रोमांचक है. वह अपनी चोट से गुजर चुके हैं. हम सब जानते हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट में क्या कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि जब उन्हें मौका मिलेगा, वह पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे."

गुरुवार से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले आर्चर की वापसी को लेकर चर्चा हो रही है. मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद तेज गेंदबाज गस एटकिंसन भी चयन के लिए तैयार हैं. ऑलराउंडर जैकब बेथेल का नाम भी चल रहा है, लेकिन मैक्कलम ने कहा कि 22 साल के बेथेल शोएब बशीर की जगह स्पिनर के तौर पर नहीं खेलेंगे. मैक्कलम ने बेथेल के बारे में कहा, "वह बल्लेबाजी का विकल्प है. अगर कुछ होता है तो वह अगला खिलाड़ी है. वह अपनी गेंदबाजी को और बेहतर करना चाहता है ताकि बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सके."

इंग्लैंड की तीसरे टेस्ट की टीम में युवा और अनुभव का कॉम्बिनेशन दिख सकता है. सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि क्या चयनकर्ता एंडरसन की सलाह मानेंगे और "क्रिकेट के घर" लॉर्ड्स में जोफ्रा आर्चर को उतारकर सीरीज का फैसला करेंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ क्या लॉर्डस टेस्ट में खेलेंगे कुलदीप यादव? जानें तीसरे टेस्ट से भी क्यों हो सकती है स्पिनर की छुट्टी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share