IND vs ENG : बुमराह और सिराज मैनचेस्टर टेस्ट मैच के चौथे दिन गेंदबाजी करेंगे या नहीं ? सामने आई बड़ी अपडेट

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में जारी है और बुमराह व सिराज की इंजरी पर बड़ी अपडेट सामने आई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह और सिराज

Story Highlights:

IND vs ENG : बुमराह और सिराज पर इंजरी अपडेट

IND vs ENG : मोर्ने मोर्केल ने बताई सच्चाई

IND vs ENG : मैनचेस्टर टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए काफी बुरा जा रहा है. इसके पहले दिन ऋषभ पंत को जहां इंजरी हो गई तो दूसरे दिन फिर गेंदबाजों के प्रदर्शन से टीम इंडिया बैकफुट पर चली गयी और अब तीसरे दिन सिराज और बुमराह को भी तकलीफ में देखा गया. बुमराह जहां लड़खड़ाते हुए मैच के बीच में बाहर गए तो सिराज को भी पैर में समस्या के चलते बाहर जाना पड़ा था. अब ये दोनों धाकड़ तेज गेंदबाज चौथे दिन गेंदबाजी के लिए मैदान में आएंगे या नहीं, इस पर गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बड़ी अपडेट दी है.

बुमराह और सिराज की इंजरी पर आई बड़ी अपडेट

मोर्ने मोर्केल ने जसप्रीत बुमराह और सिराज के इंजरी को लेकर कहा,

दुर्भाग्य से जब हमने दूसरी नई गेंद ली तो सीढ़ी उतरते समय बुमराह को एंकल में दिक्कत आई और सिराज का भी बाद में पैर मुड़ गया. लेकिन दोनों ही गेंदबाज अब ठीक हैं.

186 रन से आगे इंग्लैंड

मोर्ने मोर्केल के बयान से साफ़ संकेत मिलता है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों ही पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. ये दोनों गेंदबाज अब चौथे दिन मैदान में आकर जल्द से जल्द इंग्लैंड के बाकी तीन विकेट लेना चाहेंगे. हालांकि मैच में टीम इंडिया जीत से काफी दूर जा चुकी है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड के जो रूट ने 150 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक सात विकेट पर 544 रन बनाए और उन्होंने टीम इंडिया पर 186 रन की बढ़त बना ली है. भारत को ये मैच जीतना है तो जादुई वापसी करनी होगी.

ये भी पढ़ें :- 

वाशिंगटन सुंदर को 69 ओवर के बाद गेंदबाजी देने में कप्तान गिल या कोच गंभीर किसका था हाथ ? मोर्ने मोर्केल ने बताई अंदर की बात

WI vs AUS : शाई हॉप के शतक पर भारी पड़ी टिम डेविड की बवाली पारी, 37 गेंद में सेंचुरी ठोक ऑस्ट्रेलिया को जिताया, 214 बनाकर भी हारी वेस्टइंडीज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share