जसप्रीत बुमराह बाहर, कुलदीप यादव अंदर, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग 11

एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार है. भारत में दो बदलाव हो सकते हैं. बुमराह बाहर हो सकते हैं और कुलदीप अंदर.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रैक्टिस सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट होगा

भारतीय टीम में बदलाव हो सकते हैं

भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से एजबेस्टन के मैदान पर दूसरा टेस्ट खेला जाना है. टीम इंडिया को पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार मिली थी. भारतीय टीम को ये हार खराब गेंदबाजी और खराब फील्डिंग के चलते मिली थी. ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में सीरीज में वापसी करना चाहेगी. टीम मैनेजमेंट दूसरे टेस्ट में बदलाव का सोच रही है. जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेज करने को लेकर भी प्लानिंग हो रही है. हालांकि सबसे बड़ा सवाल यही है कि जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं. 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन का बड़ा सपना, रिटायरमेंट से पहले भारत के खिलाफ करना चाहते हैं ऐसा

करुण खेल सकते हैं और ऊपर

भारतीय टीम को अपनी बैटिंग पर कोई शक नहीं है क्योंकि पहले टेस्ट की दोनों पारियों में टीम ने 350 रन से ज्यादा बनाए. टॉप ऑर्डर ने कमाल किया लेकिन मिडिल और लोअर फ्लॉप रहा. इस बीच कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि करुण नायर को नंबर 3 पर खिलाना चाहिए और साई सुदर्शन को ड्रॉप कर देना चाहिए क्योंकि करुण नंबर 6 पर अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं. 

कुलदीप या सुंदर में से किसे मिलेगा मौका?

इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर को दूसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है. शार्दुल ने पहले टेस्ट में ज्यादा कमाल नहीं दिखाया था और न ही कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें ज्यादा मौके दिए थे. बर्मिंघम से जो रिपोर्ट आ रही है उसमें यही कहा जा रहा है कि शार्दुल ने नेट्स में ज्यादा ट्रेनिंग नहीं की. ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी को उनकी जगह खिलाया जा सकता है. दोनों ही ऑलराउंडर्स हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह को लेकर ही है. सीरीज से पहले ही ये तय हो चुका था बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे. क्योंकि टीम मैनेजमेंट उनके साथ और कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. लेकिन इस बीच सवाल यह भी है कि बुमराह आपके सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं. ऐसे में आप उन्हें ड्रॉप नहीं करना चाहोगे. टीम के असिस्टेंट कोच ये कह चुके हैं बुमराह पूरी तरह फिट हैं लेकिन हम रिस्क भी नहीं ले सकते.

कुलदीप यादव की बात करें तो रयान टेन डसकाटे ने संकेत दिए हैं कि भारत यहां एजबैस्टन में दो स्पिनर्स को खिला सकता है. यहां वाशिंगटन सुंदर का भी नाम सामने आया क्योंकि वो एक अच्छे बैटर भी हैं. 

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित 11: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

भारत और बांग्लादेश के बीच क्या खेली जाएगी सीरीज? BCB अध्यक्ष ने BCCI को लेकर दी अहम 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share