इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोकने के बाद केएल राहुल का बड़ा खुलासा, F1 कोच के साथ किया काम

इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल ने एक और शतक ठोक दिया है. राहुल ने कहा कि, मैंने अपना रिएक्शन टाइम सुधारने के लिए F1 कोच के साथ काम किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक ठोकने के बाद केएल राहुल

Story Highlights:

इंग्लैंड में केएल राहुल ने एक और शतक ठोक दिया है

केएल राहुल ने कहा कि मैंने F1 कोच के साथ काम किया

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी के लिए प्यार और सफलता के पीछे की खास तैयारी के बारे में बताया. सीरीज में अपनी दूसरी शतकीय पारी के बाद राहुल ने खुलासा किया कि उन्होंने फॉर्मूला 1 जैसे खेल में अनुभव रखने वाले कोच की मदद से अपने रिएक्शन टाइम को बेहतर किया है, जहां पलक झपकते फैसले लेने पड़ते हैं.

केएल राहुल ने खत्‍म किया सालों का इंतजार, लॉर्ड्स में ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय, धुरंधर के नाम दर्ज हुआ कमाल का रिकॉर्ड

मैंने F1 कोच के साथ किया काम: राहुल

राहुल इस सीरीज में अब तक सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए हैं. इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में उनकी गेंद को छोड़ने और देर से खेलने की कला ने बड़ा अंतर पैदा किया है. पहले उन्हें बल्लेबाजी क्रम में इधर-उधर किया गया था, लेकिन अब वह सलामी बल्लेबाज की भूमिका में सहज महसूस करते हैं और इसे जारी रखना चाहते हैं. राहुल ने कहा कि, "पिछले एक-दो सालों में, मैंने कुछ मानसिक अभ्यासों पर काम किया है. मैंने एक विशेषज्ञ के साथ समय बिताया, जिसने मेरे रिएक्शन टाइम को बेहतर करने में मदद की. मैंने कुछ मानसिक खेल और ड्रिल्स किए, जो आपके रिएक्शन टाइम को सुधारते हैं."

उन्होंने आगे बताया, "मैंने यह तकनीक फॉर्मूला 1 में बहुत देखी. मैंने ऑस्ट्रिया के साल्ज़बर्ग में एक कोच के साथ काम किया, जो फॉर्मूला 1 और दूसरे खेलों के खिलाड़ियों के साथ काम करते हैं. इन खेलों में मानसिक ताकत बहुत जरूरी होती है. इस काम ने मुझे बहुत मदद की."

शनिवार को लॉर्ड्स के धीमे पिच पर राहुल की शतकीय पारी उतनी आक्रामक नहीं थी, जितनी उनकी पिछली शतक (लीड्स में) थी, लेकिन उन्होंने हालात के अनुसार अपनी पारी को बखूबी संभाला.

राहुल ने कहा, "मुझे हमेशा से लंबे समय तक बल्लेबाजी करना पसंद रहा है, चाहे वह जूनियर क्रिकेट हो या अब. मैं लंबे समय तक ध्यान केंद्रित कर सकता हूं. पिछले कुछ सालों में इसने मुझे बहुत मदद की है." उन्होंने अंत में कहा, "मैं हमेशा से लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. मुझे खुशी है कि पिछले कुछ सालों में मेरे प्रदर्शन में कंसिस्टेंसी आ रही है."

IND vs ENG : केएल राहुल की सेंचुरी के लिए ऋषभ पंत बेवकूफी से हुए रन आउट तो जडेजा का फूटा गुस्सा, कहा - वो ऐसी स्टुपिड चीजें...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share