आईपीएल 2025 सीजन दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले केएल राहुल के लिए समाप्त हो चुका है. दिल्ली की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सके लेकिन राहुल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से साबित कर दिया कि उनके अंदर अभी भी टी20 क्रिकेट में तेज तर्रार अंदाज से खेलने की काबिलियत है. जिसके चलते अब उनका असली टारगेट साल 2026 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल ने क्या कहा ?
केएल राहुल ने दिल्ली के लिए इस सीजन एक शतक के साथ 13 मैचों में 53.90 की औसत और 149.72 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए. जिसमें 52 चौके तो 21 छक्के उनके नाम इस सीजन में दर्ज हैं. राहुल साल 2022 से टी20 टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब आईपीएल में धमाल मचाने के बाद वह वापस अपनी जगह टी20 टीम इंडिया में पक्की करना चाहते हैं. इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले केएल राहुल ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इंडिया में वापसी करना चाहता हूं और वर्ल्ड कप मेरे दिमाग में चल रहा है. लेकिन फ़िलहाल मैं बस अपने गेम को एंजॉय कर रहा हूं. मुझे सफेद गेंद के क्रिकेट के बारे में सोचने का काफी समय मिला. जैसा मैंने पहले भी कहा था कि टी20 क्रिकेट बस बाउंड्री हिट करने के बारे में है, जो भी टीम जितनी अधिक बाउंड्री लगाएगी, जीत उसको ही मिलेगी. पिछले 12 से 15 महीने में मुझे इस बात का एहसास हुआ कि गेम आगे बढ़ रहा है तो मैंने खुद को उसके अनुसार ढाला.
2 साल से टी20 टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं राहुल
केएल राहुल की बात करें तो टेस्ट टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की हो चुकी है. लेकिन बीते दो सालों से वह टी20 टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. राहुल अभी तक भारत के लिए 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2265 रन बना चुके हैं. जबकि 85 वनडे में उनके नाम 3043 और 58 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3257 रन दर्ज हैं. राहुल टेस्ट टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं और अब उनका लक्ष्य साल 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में जगह बनाना है. लेकिन राहुल इससे पहले इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज में अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल को IPL में मिली हार तो जमकर भड़के, कहा - इसे हजम करना मेरे लिए...
30-30 लाख रुपये में बिके इन खिलाड़ियों ने IPL 2025 में लगाई आग, बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक कर दिया कमाल
ADVERTISEMENT