IND vs ENG : शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब इंग्लैंड के सामने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का करो या मरो का मुकाबला खेल रही है. मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अगर हार जाती है तो फिर इंग्लैंड में सीरीज जीत का सपना धरा रह जाएगा. इस बीच इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को विराट कोहली की मानसिकता याद दिलाई.
ADVERTISEMENT
माइकल वॉन ने क्या कहा ?
मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरे दिन को टीम इंडिया के लिहाज से महत्वपूर्ण बताते हुए माइकल वॉन ने क्रिकबज से बातचीत में कहा,
इस सीरीज का फैसला तीसरे दिन होगा, अगर इंग्लैंड के लिए दिन अच्छा रहा तो मेरे हिसाब से वो ये टेस्ट मैच जीत जायेंगे. इसके साथ ही सीरीज भी समाप्त हो जाएगी. अब भारत और शुभमन को तीसरे विराट कोहली वाली मानसिकता के साथ मैदान में आना होगा कि हमें आज हर हाल में जीतना होगा. अगर भारतीय टीम तीसरे दिन हावी होती है तो मैच ज़िंदा रहेगा नहीं तो फिर सीरीज उनके हाथ से चली जाएगी.
वहीं दिनेश कार्तिक ने भी आगे वॉन की बात पर सहमति जताते हुए कहा,
ये सही बात है, टेस्ट क्रिकेट में तीसरे दिन को मूविंग डे कहा जाता है. अगर भारत को वाकई सीरीज में बने रहना है तो फिर गेंदबाजों को कमाल का प्रदर्शन तीसरे दिन करना होगा.
133 रन पीछे इंग्लैंड
वहीं मैनचेस्टर टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के लिए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 58 रन यशस्वी जायसवाल ने तो 54 रन ऋषभ पंत ने बनाए और 61 रन का योगदान साई सुदर्शन ने भी दिया. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 358 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत दो विकेट पर 225 रन बना लिए थे और वह 133 रन पीछे है. अब तीसरे दिन अगर इंग्लैंड ने विशाल टोटल बनाया तो फिर भारत काफी पीछे हो जायेगा. इस लिहाज से टीम इंडिया के गेंदबाजों पर अब काफी कुछ निर्भर हो चला है. जबकि सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट हार गया तो फिर सीरीज जीत का सपना समाप्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
'टूटा भी होता तो खेलूंगा', रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत से बातचीत का खोला बड़ा राज, BCCI ने जारी किया स्पेशल VIDEO
ऋषभ पंत की इंजरी पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को शक, कहा - मुझे नहीं लगता कि उसके पैर में...
ADVERTISEMENT