मिचेल स्टार्क का बवाल, 100वें टेस्ट में तोड़ा ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज गेंदबाज का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

मिचेल स्टार्क ने 100वें टेस्ट में इतिहास रच दिया है. स्टार्क अब इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गेंदबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क

Story Highlights:

मिचेल स्टार्क ने कमाल कर दिया

स्टार्क अब ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. दोनों दोनों के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस बीच पहले दिन ही गेंदबाजी में तीसरे सेशन के दौरान स्टार्क ने इतिहास रच दिया है. मिचेल स्टार्क ने केवलन एंडरसन का विकेट लेकर ये कमाल किया. लेजेंड्री लेफ्ट आर्म पेसर ने एंडरसन के डिफेंस को भेदा और उनके स्टम्प्स उखाड़ दिए. 

IND vs ENG: 'मैं टीम इंडिया में होता तो...', रवि शास्त्री ने इंग्लैंड की समय खराब करने की हरकतों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- लाइन क्रॉस...

बता दें कि वेस्टइंडीज के लिए एंडरसन ने 14 गेंदों पर सिर्फ तीन रन ही बनाए. एंडरसन का विकेट लेते ही मिचेल स्टार्क ने ब्रेट ली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 13 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर में ली ने कुल 322 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 718 बैटर्स को आउट किया है. वहीं स्टार्क ने भारत के खिलाफ साल 2010 में अक्टूबर में वनडे मैच में डेब्यू किया था. इस तरह उन्होंने 292 मैचों में कुल 719 बैटर्स को आउट किया है. 

तीसरे नंबर पर पहुंचे स्टार्क

मिचेल स्टार्क की बात करें तो उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उन्होंने 396 विकेट लिए हैं. वहीं 127 वनडे मैचों में उन्होंने 244 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 65 टी20 मैचों में उन्होंने 79 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर ली ने 78 टेस्ट में 310 विकेट. इसके अलावा उन्होंने 221 वनडे में 380 विकेट और 25 टी20 में 28 विकेट लिए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम है. शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1999 से लेकर 2007 तक खेला है और कुल 338 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 999 बैटर्स को आउट किया है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर ग्लैन मैक्ग्रा हैं जिन्होंने 375 मैचों में कुल 948 विकेट लिए हैं.

अगर स्टार्क अपनी धांसू गेंदबाजी जारी रखते हैं और इस मैच में कम से कम 4 विकेट और ले लेते हैं तो वो टेस्ट में अपनी विकेटों की संख्या 400 कर लेंगे. फिलहाल अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और नाथन लायन ने 400 बैटर्स को आउट किया है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share