IND vs ENG: भारत के नाम हुआ विचित्र वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 कप्तान मिलकर भी नहीं बचा पाए, टूटा 26 साल पुराना कीर्तिमान

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में टॉस गंवाते ही एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जो कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एजबेस्‍टन में जीत के बाद मुस्‍कुराते शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट में भी टॉस हार गए.

इंग्लैंड दौरे पर भारत ने अभी तक तीनों टेस्ट में टॉस गंवाए हैं.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया. भारत के कप्तान शुभमन गिल जैसे ही टॉस हारे वैसे ही भारत के नाम लगातार सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में टॉस गंवाने का रिकॉर्ड हो गया. टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर लगातार तीसरे टेस्ट में टॉस गंवाया. लेकिन मामला इससे भी बढ़कर है. भारत लगातार 13वें मैच में टॉस हारा है. ऐसा वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में मिलाकर हुआ है. भारत ने वेस्ट इंडीज का लगातार टॉस गंवाने का विश्व कीर्तिमान तोड़ा जो उसने 1999 में बनाया था.

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने 3 साल में दूसरी ही बार पहले बैटिंग चुनी, 2023 में भी लिया था ऐसा फैसला, जानिए क्या रहा नतीजा

 

भारत ने आखिरी बार इंटरनेशनल मैच में 28 जनवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में टॉस जीता था. राजकोट में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के पक्ष में सिक्का गिरा था. इसके बाद से हर बार विरोधी टीम के कप्तान ही टॉस जीत रहे हैं. हालांकि इस अवदि में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी अपने नाम की. भारत ने जो 13 टॉस गंवाए हैं वे सूर्या, शुभमन गिल और रोहित शर्मा के कप्तान रहते हुए.

भारत ने टॉस हारे, मैच जीते

 

सूर्या ने इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी संभाली थी. रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट के कप्तान हैं. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी. इन सब मैचों में भारत जीता लेकिन टॉस हारा. अब इंग्लैंड से टेस्ट में शुभमन गिल के पास भारत की कप्तानी है. वे तीनों टेस्ट में टॉस हार गए हालांकि एक टेस्ट में भारत जीत गया. वहीं तीसरे में अभी मुकाबला चल रहा है.

वेस्ट इंडीज के नाम था वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

भारत से पहले वेस्ट इंडीज ने 1999 में लगातार 12 मैच में टॉस गंवाए थे. फरवरी से अप्रैल के बीच उसके साथ ऐसा हुआ था. दिलचस्प बात है कि उसके साथ जब ऐसा हुआ तब तीन कप्तानों ने नेतृत्व किया था.

इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार मैचों में टॉस हारने का रिकॉर्ड

टीम टॉस हारे कब से कब तक कप्तान
भारत 13* 31 जनवरी 2025 10 जुलाई 2025 सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, शुभमन गिल
वेस्ट इंडीज 12 2 फरवरी 1999 21 अप्रैल 1999 जिम्मी एडम्स, कार्ल हूपर, ब्रायन लारा
इंग्लैंड 11 17 दिसंबर 2022 12 मार्च 2023 जॉस बटलर, बेन स्टोक्स
न्यूजीलैंड 10 16 फरवरी 1972 7 जून 1973 बेवन कॉन्गडन, ग्राहम डाउलिंग
वनुआतु 10 29 जुलाई 2023 21 अगस्त 2024 जोशुआ रासु, रॉनल्ड तारी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्टार खिलाड़ी को मिली कमान, खेले जाएंगे 7 मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share