IND vs ENG : लॉर्ड्स में नितीश रेड्डी ने बरपाया कहर, सिर्फ 6 गेंद में इंग्लैंड के दोनों ओपनर को कैसे किया ढेर, देखें Video

IND vs ENG : भारत और इंलैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में नितीश कुमार रेड्डी ने एक ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड को पहले सेशन में बैकफुट पर रखा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Nitish Kumar Reddy of India celebrates

जैक क्रॉली को आउट करने के बाद नितीश कुमार रेड्डी

Story Highlights:

IND vs ENG :  लॉर्ड्स में जारी तीसरा टेस्ट

IND vs ENG :  नितीश रेड्डी ने एक ओवर में झटके दो विकेट

IND vs ENG :   भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में जारी है. इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई लेकिन पहले सेशन की समाप्ति तक वह विकेट नहीं ले सके, जबकि टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले नितीश कुमार रेड्डी ने अपनी तेज गेंदबाजी से कहर बहर बरपा दिया. उन्होंने सिर्फ छह गेंद में इंग्लैंड में दोनों ओपनर को आउट करके अंग्रेजों को बैकफुट पर धकेल दिया.

बुमराह और आकशदीप को शुरू में नहीं मिला विकेट 


दरअसल, टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए नई गेंद से जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने शुरुआत की. इन दोनों ने कई मौके बनाए लेकिन विकेट नहीं निकाल पा रहे थे. तभी कप्तान शुभमन गिल ने पहले सिराज और उसके बाद नितीश कुमार रेड्डी को अटैक पर लगाया. गिल ने जैसे ही पारी के 14वें ओवर में रेड्डी को गेंद थमाई तो करिश्मा हो गया. 


नितीश रेड्डी ने एक ओवर में झटके दो विकेट 

नितीश रेड्डी ने गेंद थामते ही तीसरे लेग स्टंप के बाह्र्जाती शॉर्ट पिच गेंद पर सबसे पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को फंसाया. बेन 40 गेंद में तीन चौके से 23 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद जैक क्रॉली भी नहीं टिक सके और रेड्डी के इसी ओवर की अंतिम बाहर जाती गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर पंत ने आसान कैच लपका. जिससे भारत को एक ही ओवर में दो सफलता नितीश रेड्डी ने दिलाई और टीम इंडिया ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. पहले सेशन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 83 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए थे.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share