IND vs ENG : जो रूट के साथ पंगे पर प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वो हमारा प्लान था कि उसे...

IND vs ENG : ओवल के मैदान में दूसरे दिन टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करके चार विकेट झटके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Joe Root and Prasidh Krishna

ओवल टेस्ट में जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच जमकर बहस (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

IND vs ENG : प्रसिद्ध कृष्णा का जो रूट से हुआ पंगा

IND vs ENG : प्रसिद्ध कृष्णा ने ओवल में झटके चार विकेट

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच ओवल के मैदान में जारी है. इसके दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया पर इंग्लैंड की पहली पारी को 247 रन पर रोक दिया. इसमें प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट झटके तो उनकी जो रूट के साथ कहासुनी भी हो गई थी. जिस पर दूसरे दिन की समाप्ति के बाद कृष्णा ने बड़ा बयान दिया.

प्रसिद्ध कृष्णा ने रूट से पंगे पर क्या कहा ?

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर जो रूट के बीच बैंटर देखने को मिला. पहले कृष्णा ने छेड़ा तो रूट ने भी उनको कुछ कहा और दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को घूरने लगे. इसी पंगे पर कृष्णा ने दूसरे दिन की समाप्ति के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

हां, हमारा प्लान था कि उसको छेड़ेंगे और फिर रिएक्ट भी करवाना है. लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि कहसुनी भी हो जायेगी. कुछ शब्दों में उनकी तरफ से काफी कड़ी प्रतिक्रिया हुई. वो इस खेल के दिग्गज हैं और जब दो लोग खेल को जीतने कि कोशिश में हो तो मुकाबला और भी रोमांचक हो जाता है.

52 रन आगे टीम इंडिया

वहीं मैच की बात करें तो कृष्णा से पंगा होने के बाद जो रूट ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 45 गेंद में छह चौके से 29 रन बनाकर चलते बने. इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन पहली पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (64) और निचले क्रम में आने वाले हैरी ब्रूक (53) ने शानदार फिफ्टी जड़ी. जिससे भारत के पहली पारी में बनाए गए 224 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए. उसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए थे और 52 रन की लीड हासिल कर ली थी. इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर टिके हुए हैं. जबकि केएल राहुल (7) और साई सुदर्शन (11) के लिए बैटिंग में अब इंग्लैंड दौरा समाप्त हो चुका है.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: ओवल टेस्ट रोमांच की तरफ, दूसरे दिन बने 342 रन, 15 विकेट गिरे, भारत के पास 52 की बढ़त, दो बल्लेबाज भी गंवाए

'आप ऐसा नहीं कर सकते', प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट को छेड़ा तो अंपायर बीच में कूदे, राहुल से हो गई झड़प, सामने आया वीडियो

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share