ऋषभ पंत की इंजरी पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को शक, कहा - मुझे नहीं लगता कि उसके पैर में....

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत जब बैबाजी करने उतरे तो रिकी पोंटिंग ने अब उनकी इंजरी पर सवाल उठा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

चौथे टेस्ट में इंजरी के बाद बैटिंग के लिए जाते ऋषभ पंत

Story Highlights:

IND vs ENG : ऋषभ पंत ने इंजरी के बावजूद की बैटिंग

IND vs ENG : रिकी पोंटिंग ने पंत की इंजरी पर उठाया सवाल

Rishabh Pant Fracture : मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर हुआ तो उसके बाद सभी को लगा कि वह बलेबाजी करने तो नहीं आएंगे. लेकिन जैसे ही पंत ने बल्ला उठाकर मैदान की तरफ चलने लगे तो सभी हैरान हो गए कि आखिर वो कैसे इतने दर्द में होने के बावजूद खेलने आ सकते हैं. खैर इससे इतर मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक सभी ने पंत की हिम्मत को सराहा और उनके जज्बे को सलाम किया तो रिकी पोंटिंग ने उनकी इंजरी पर शक जता दिया.

ऋषभ पंत को लेकर पोंटिंग ने क्या कहा ?

ऋषभ पंत जब दूसरे दिन फ्रैक्चर के साथ बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने कुछ कमाल के शॉट्स भी एक टांग पर खड़े होकर जड़े. पंत ने 75 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 54 रन की पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया. अब पंत और उनकी इंजरी को लेकर रिकी पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

दूसरे दिन जब पहला विकेट गिरने के बाद भी वो मैदान में नहीं आए तो हम सभी को लगा कि उनकी बैटिंग करने की अब कोई संभावना नहीं है. मैदान में कई अफवाहें उड़ रही थी कि हड्डी टूट चुकी है. अब वो छह महीने तक बाहर रहने वाले हैं. हालांकि अब मुझे शक है क्योंकि उनके मैदान में जाने का मलतब है कि शायद कुछ टूटा नहीं है. मैंने कमेंट्री के दौरान सुना कि अगर फ्रैक्चर है और दोबारा चोट लगी है तो स्थिति काफी खराब हो सकती है.

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा,

वे इस टीम के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करेंगे, खासकर जब सीरीज़ 2-1 की स्थिति में है. इसलिए उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच में कैसे हुए घायल ?

ऋषभ पंत की बात करें तो मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो 37 रन के निजिई स्कोर पर क्रिस वोक्स की एक गेंद को रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया. इस पर गेंद सीधा उनके पैर में जा लगी और वह दर्द से करह उठे तो चल भी नहीं पा रहे थे. पंत के पैर से खून निकलने लगा तो उनको अस्पताल ले जाया गया. स्कैंस से सामने आया कि उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है और करीब छह सप्ताह तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं. लेकिन इसके बावजूद दर्द निवारक दवा लेकर पंत मैदान में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने दूसरे दिन अपने जज्बे से सबका दिल जीत लिया. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए और इंग्लैंड ने इसके जवाब में दूसरी दिन की समाप्ति तक दो विकेट पर 225 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें :- 

अनिल कुंबले से लेकर ऋषभ पंत तक, इन भारतीय क्रिकेटर्स की बहादुरी को सलाम, किसी ने टूटा जबड़ा तो कोई टूटे पैर के साथ खेला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share