IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में 23 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने पर दिल की बात कही. गिल ने अभी तक सिर्फ तीन टेस्ट मैच में ही कप्तानी की और उनका मानना है कि ये काफी थकाने वाला है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल ने क्या कहा ?
दरअसल, इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया तो शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया. गिल की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया अभी तक तीन में से दो मुकाबले हार चुकी है और एक में उसे जीत मिली है. जबकि चौथे टेस्ट से पहले गिल ने प्रेस कांफ्रेंस में कप्तानी को लेकर कहा,
ईमानदारी से कहूं तो कप्तानी शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से काफी थकाने वाला काम है. जब आप एक खिलाड़ी के रूप में होते हैं तो आप सिर्फ मैच के बारे में सोच रहे होते हैं. आप कुछ होने का इंतजार कर रहे होते हैं और गेंद आपके पास आने का इंतजार करते हैं. लेकिन जब आप कप्तान होते हैं तो आपको और अधिक सोचना पड़ता है. जब आप दूसरों के बारे में सोचते हैं तो ही मानसिक रूप से खेल में जुड़ते हैं. मेरे हिसाब से तो कप्तानी मानसिक रूप से ज्यादा थकाने वाली चीज है. जबकि शारीरिक रूप से इतना थकाऊ नहीं है.
सीरीज में 1-2 से पीछे टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया को पहले लीड्स टेस्ट में हार मिली थी. इसके बाद भारत ने एजबेस्टन के मैदान में टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली जीत दर्ज की. इसके बाद टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 22 रन से नजदीकी हार झेलनी पड़ी थी. जिसके चलते टीम इंडिया अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और वह मैनचेस्टर टेस्ट में जीत दर्ज करके सीरीज को बराबरी की दहलीज पर लाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
IND w vs ENG w : हरमनप्रीत कौर के शतक और क्रांति के कहर से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसके घर में 13 रन से हराकर जीती ODI सीरीज
WCL 2025 : एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी से जीती साउथ अफ्रीका, इंडिया चैंपियंस को 88 रन से दी मात
ADVERTISEMENT