Lords Test Match Fight : लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत में जब 16 मिनट का खेल बाकी था तो इंग्लैंड को बल्लेबाजी का मौका मिला. लेकिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 10 मिनट के ब्रेक के बाकी छह मिनट के समय को भी बर्बाद करना चाहा तो उनका पंगा टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल से हो गया. गिल ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को अंगुली दिखाई और काफी कुछ सुनाया. इस तरह मचने वाले घमासान पर अब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने कप्तान गिल को पिछले कप्तान यानि विराट कोहली जैसा बताकर सुना दिया.
ADVERTISEMENT
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के अंत में क्या हुआ ?
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान तीसरे दिन के बाकी छह मिनट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दो ओवर बैटिंग करने के लिए बुलाया गया. ऐसे में दिन के अंत में विकेट ना गिर जाए, इससे बचने के लिए उनके सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने पहले तो स्ट्राइक लेने में समय बर्बाद किया और इसके बाद बुमराह की पांचवीं गेंद जब उनके ग्लव्स में लगी तो उन्होंने मैदान में फिजियो बुला लिया. इस तरह की चीजों से टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का माथा घूम गया और उन्होंने जैक क्रॉली को अंगुली दिखाकर काफी कुछ कहा, इसमें अपशब्द भी शामिल थे तो बेन डकेट भी वहां पर आ गए. जबकि गिल के साथ टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी स्लेज किया. इस घटना के चलते समय बर्बाद हुआ और बुमराह ने जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी तो तीसरे दिन की समाप्ति का ऐलान हो गया. जिससे इंग्लैंड एक ओवर कम खेलने में कामयाब रहा तो अब कप्तान गिल पर ही इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी निशाना साध रहे हैं.
जोनाथन ट्रॉट ने गिल को बताया कोहली जैसा
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट ने शुभमन गिल को लेकर कहा,
हमें नहीं पता कि इंग्लैंड जब फील्डिंग कर रही थी तो क्या चल रहा था. क्या वो अटैकिंग गेम दिखा रहे थे. लेकिन एक कप्तान के तौरपर मुझे शुभमन गिल की एक्टिंग पसंद आई. आप माहौल बना सकते हैं.
जोनाथन ट्रॉट ने आगे विराट कोहली का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में पिछले कप्तान जैसा यानि कोहली की तरह बताया. ट्रॉट ने कहा,
किसी पर अंगुली उठाना और बहुत अटैकिंग होना, ये सब कुछ ठीक उसी तरह है. जैसे पिछले कप्तान विरोधी टीम का सामान करने से पहले करते थे. मैं मैदान में अधिक प्रतिस्पर्धी और सख़्त होने के साथ हूं. लेकिन कभी-कभी आपको इन सब चीजों से ऊपर उठना पड़ता है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT