शुभमन गिल ने इंग्लैंड के 'बैजबॉल' का उड़ाया मजाक, Live मैच में अंग्रेजों को चिढ़ाते हुए कहा - बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में...VIDEO

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान इंग्लैंड की टीम धीमे बैटिंग कर रही थी तो शुभमन गिल ने उनका मजाक उड़ा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

shubman gill with england players

शुभमन गिल और इंग्लैंड के बल्लेबाज

Story Highlights:

IND vs ENG : लॉर्ड्स में नहीं दिखा बैजबॉल

IND vs ENG : शुभमन गिल ने उड़ाया बैजबॉल का मजाक

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में जारी है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन बैजबॉल यानि टेस्ट क्रिकेट में तेजी से रन बनाने वाली स्टाइल के लिए जाने वाली इंग्लैंड के बल्लेबाज बिल्कुल कछुए की चाल से खेलते नजर आए. जिससे टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने अंग्रेज बल्लेबाजों को लाइव मैच में चिढ़ाया और कहा कि बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है. जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. 


शुभमन गिल ने इंग्लैंड के लिए मजे 


 
दरअसल, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली कप्तान बेन स्टोक्स के टॉस जीतने के बाद जब मैदान में आए तो काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे. ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम के बैजबॉल स्टाइल के विपरीत खेलते नजर आए और तब भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह के ओवर में स्लेजिंग करते हुए कहा कि नो मोर एंटरटेनिंग क्रिकेट, वेलकम तो बोरिंग टेस्ट क्रिकेट बॉयज. गिल ने इस तरह की स्लेजिंग से अंग्रेजों को चिढ़ाया और उनका यही वीडियो सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है. 

 

इंग्लैंड को जो रूट ने संभाला 


वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 40 गेंद में तीन चौके से 23 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके अलावा जैक क्रॉली भी 43 गेंद में चार चौके से 18 रन बनाकर आउट हो गए और इंग्लैंड को 44 रन के स्कोर पर दो झटके लगे. इसके बाद रूट और पोप ने मोर्चा संभाला, दोनों के बीच 109 रन की साझेदारी हुई और तभी पोप 44 रन बनाकर चलते बने. जबकि इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक तीन विकेट पर 172 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल और उनकी कप्तानी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - बाकी के 10 खिलाड़ी उससे...

IND vs ENG: 'चाहे जो हो हमारा दबदबा...', इंग्लैंड को रौंदने के बाद भारतीय धुरंधर ने भरी हुंकार, दुनियाभर की टीमों को दी चेतावनी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share