'विराट कोहली लॉर्ड्स में होता तो जिता देता', इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल वाली यंग टीम इंडिया को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया और टीम इंडिया इस मैच में 193 रन का चेज हासिल नहीं कर सकी थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli of India inspects the pitch during day three of the Fifth Men's Test Match in the series between Australia and India

Virat Kohli of India inspects the pitch during day three of the Fifth Men's Test Match in the series between Australia and India

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच होगा चौथा टेस्ट

IND vs ENG : कोहली आराम से जिता देते लॉर्ड्स टेस्ट

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया और इसमें टीम इंडिया को 193 रन के चेज में 22 रन की हार मिली थी. इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में भारत का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका तो अंत तक जडेजा ने नाबाद रहते हुए जीत की उम्मीद जगाए रखी थी. लेकिन दूसरे छोर से सभी विकेट गिर गए थे तो भारत को हार मिली और इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस चेज मास्टर विराट कोहली को याद कर रहे हैं. जिस कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने किंग कोहली को लार बड़ा बयान दिया.

कोहली आराम से जिता देते

लॉर्ड्स के मैदान में शुभमन गिल वाली टीम इंडिया को 193 रन के चेज में 22 रन की हार मिली तो हार्मिसन ने इएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,

भारत ने कई शतक बनाए और उनके टॉप ऑर्डर ने तमाम सारे रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड ने जीत का रास्ता तलाशा. इंग्लैंड ने मैच पलटने का मूमेंट तलाशा. मेरे हिसाब से भारत को खुद पर विश्वास करना चाहिए. इसी जगह पर विराट कोहली एक असधारण खिलाड़ी थे. चौथी इनिंग में चेज के दौरान वो आराम से टीम इंडिया को मैच जिता लेते. ऐसा करने के लिए उको ज्यादा कुछ करना भी नहीं पड़ता.

वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

विराट कोहली रिटायर हो चुके हैं और वो चेज मास्टर थे. भारत को उनके जैसा कोई खोजना होगा जो ये काम कर सके.

लॉर्ड्स टेस्ट में हारी टीम इंडिया

वहीं लॉर्ड्स टेस्ट मैच की बात करें तो बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना भरना पड़ा. जबकि टीम इंडिया के लिए जडेजा लॉर्ड्स के मैदान में नाबाद टिके रहे और उन्होंने 181 गेंद में 61 रन की नाबाद पारी खेली. हालांकि दूसरे छोर से सभी विकेट गिर गए, जिससे भारत को 22 रन से हार मिली. अब सीरीज्का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला रद्द, टूर्नामेंट के आयोजक ने कहा - माफ़ी मांगते हैं कि...

IND vs ENG: इंग्लैंड से दूसरा वनडे मुकाबला हारी टीम इंडिया, बारिश ने डाली बाधा फिर भी आठ विकेट से मिली शिकस्त

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share