आकाश दीप एजबेस्‍टन में शानदार गेंदबाजी के बाद क्‍या लॉर्ड्स टेस्ट खेलेंगे? भारतीय तेज गेंदबाज ने दिया सीधा जवाब

India Vs England Series 2025: जसप्रीत बुमराह के रिप्‍लेसमेंट आकाशदीप ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन किया. इंग्‍लैंड की पहली पारी में उन्‍होंने चार विकेट लिए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

आकाश दीप

Story Highlights:

आकाश दीप ने इंग्‍लैंड की पहली पारी में चार विकेट लिए.

दूसरे टेस्‍ट में आकाश दीप ने जसप्रीत बुमराह को रिप्‍लेस किया था.

England vs India Test Series:आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की पहली पारी को 407 रन पर आउट कर अहम बढ़त हासिल की. ​​आकाश ने इंग्‍लैंड की पहली पारी में चार विकेट लिए. उन्‍होंने बेन डकेट, ओली पोप को शून्य पर आउट किया. जबकि हैरी ब्रूक को 158 रन पर बोल्‍ड किया. आकाश दीप ने क्रिस वोक्‍स का भी शिकार किया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि बर्मिंघम में अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह लॉर्ड्स टेस्ट खेलने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.

IND vs ENG: डंकले और डैनी व्याट की फिफ्टी के दम पर इंग्‍लैंड ने पांच रन से जीता तीसरा T20 मैच, भारत का सीरीज पर कब्‍जा जमाने का बढ़ा इंतजार

आकाश दीप ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेबयू किया था. दिसंबर 2024 के बाद यह उनका पहला टेस्ट मैच है. आकाश ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्‍ट में खेलने की अपनी संभावनाओं पर कहा- 

 

हमारे पास इस टेस्ट मैच के लिए केवल दो दिन हैं और यह मैच हमारे लिए जीतना बहुत अहम है. इसलिए मैं तीसरे मैच के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा हूं.मेरा मानना ​​है कि मुझे इन दो दिनों में अपनी ऊर्जा लगानी होगी.उसके बाद मैं इस पर विचार करूंगा. टीम तय करेगी कि मैं खेलूंगा या नहीं. मुझे नहीं पता कि मैं खेलूंगा या नहीं.यह फैसला टीम करती है. अगर मैं खेलूंगा तो वहीं करना है, जो मुझे आता है. इसके अलावा सोचना नहीं होता.

एजबेस्‍टन टेस्‍ट में आकाश दीप ने जसप्रीत बुमराह को रिप्‍लेस किया है. बुमराह को दूसरे टेस्‍ट से आराम दिया गया है. आकाश दीप से जब पूछा गया कि क्‍या उन्‍हें पहले से क्‍लीयर था कि दूसरे टेस्‍ट में बुमराह की जगह वही खेलेंगे. इस पर भारतीय गेंदबाज ने कहा-

नहीं, बल्किुल नहीं, ऐसे पता नहीं होता कि मैं ही खेलूंगा. यह तो टीम तय करती है. हमें खेल से एक दिन पहले पता चलता है कि खेलने वाले हैं, मगर मैं तैयारी ऐसे करता हूं कि मैं हर मैच खेलने वाला हूं

 

 

भारत ने इंग्‍लैंड को 407 रन पर ऑलआउट करके पहली पारी में 180 रन की बढ़त हासिल की. तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक‍ विकेट पर 64 रन बना लिए हैं और इसी के साथ बढ़त भी 244 रन की हो गई.

MLC 2025: नंबर एक‍ की लड़ाई में सैन फ्रांसिस्‍को ने सुपर किंग्‍स को एक रन से हराया, आखिरी गेंद पर हुआ हाईवोल्‍टेज ड्रॉमा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share