England vs India Test Series: जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया है. उनकी जगह आकाश दीप को एजबेस्टन टेस्ट में मौका दिया गया. दरअसल सीरीज शुरू होने से पहले ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया था कि बुमराह सभी पांचों मैच नहीं खेलेंगे. हेड कोच गौतम गंभीर ने भी कहा था कि बुमराह इस सीरीज में सिर्फ तीन मैच ही खेलेंगे. दरअसल यह फैसला उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए लिया गया. एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिए जाने के बाद क्या बुमराह लॉर्डस टेस्ट खेलेंगे, इस पर कप्तान शुभमन गिल ने सस्पेंस खत्म कर दिया है. टॉस के वक्त गिल ने बुमराह को लेकर कहा कि वह लॉर्ड्स में खेलेंगे. उन्होंने कहा-
ADVERTISEMENT
यह हमारे लिए एक अहम मैच है, लेकिन लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे मैच में विकेट में कुछ और हो सकता है और हमने सोचा कि हम उन्हें वहां खिलाएंगे.
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए गए. बुमराह को आराम दिया गया तो शार्दुल ठाकुर और साई सदुर्शन को बाहर कर दिया गया. भारत ने पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से गंवा दिया था, जिसके बाद एजबेस्टन में मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया.
वर्कलोड मैनेजमेंट को प्राथमिकता
सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह ने फाइफर लिया था. वह शानदार लय में थे, मगर इसके बाद दूसरे मुकाबले में उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को प्राथमिकता दी गई, ताकि वह सीरीज में फिट रहे.भारत और इंग्लैंड के बीच 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्डस में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.
टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड की Playing XI:- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
ADVERTISEMENT