IND vs NZ: 150 kph की रफ्तार के आगे ढेर हुए ये कीवी बल्लेबाज, उमरान ने इस अंदाज में लिया ODI का अपना पहला विकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उमरान मलिक (Umran Malik) ने डेब्यू कर लिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उमरान मलिक (Umran Malik) ने डेब्यू कर लिया है. और डेब्यू करते ही इस गेंदबाज ने अपने पहले मुकाबले में ही धमाल मचा दिया. उमरान ने अपनी रफ्तार से कीवी बल्लेबाजों को खूब तंग किया. लेकिन जिस तरह से उमरान ने अपना पहला विकेट लिया वो काबिल ए तारीफ था. जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को अपनी गेंद पर पवेलियन भेजा.

 

उमरान मलिक को 10वें ओवर में शिखर धवन ने गेंदबाजी के लिए बुलाया. इस गेंदबाज ने आते ही 150 की रफ्तार से गेंद फेंकनी शुरू कर दी. उमरान ने इस दौरान पहले 2 ओवर में कुल 9 रन दिए और फिर टीम के कप्तान शिखर धवन ने उन्हें अटैक से हटा दिया.

 

 

 

लेकिन इसके बाद उमरान ने फिर वापसी की. 16वें ओवर में आते ही उमरान ने डेवोन कॉनवे को 24 रन पर चलता किया. उमरान की ये गेंद काफी ज्यादा तेज थी. उमरान ने इसे वाइड ऑफ द स्टम्प्स फेंका और गेंद कॉनवे के बल्ले का किनारा लेकर सीधे कीपर के हाथों में चली गई. उमरान ने इसके बाद विकेट का जश्न डेल स्टेन के अंदाज में मनाया. डेल स्टेन इस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े थे जहां उमरान ने काफी कुछ सीखा.

 

टी20 डेब्यू नहीं था खास
23 साल के इस गेंदबाज के लिए आयरलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू उतना खास नहीं रहा था. क्योंकि उमरान को पहले ओवर में 14 रन पड़े थे और उसके बाद उन्हें अटैक से हटा लिया गया था. इसके बाद उमरान को दूसरे टी20 में 4 ओवरों के स्पेल में कुल 42 रन पड़े थे.  फिर उमरान इंग्लैंड के खिलाफ भी खेलने के लिए गए लेकिन उन्होंने 4 ओवरों में 56 रन लुटा दिए.

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share