AUS vs PAK : 96 पर 5 विकेट खोने वाले पाकिस्तान को रिजवान के बाद आमिर ने संभाला, नंबर-9 पर बैटिंग करते हुए 82 रनों की पारी से ऑस्ट्रेलिया को खदेड़ा

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया (Australia vs Pakistan) को करारा जवाब दिया और पहली पारी में 313 रन का स्कोर बनाया.

Profile

SportsTak

आमिर जमाल और मोहम्मद रिजवान

आमिर जमाल और मोहम्मद रिजवान

Highlights:

पाकिस्तान के आमिर जमाल ने रचा इतिहासपाकिस्तान ने पहली पारी में बनाए 313 रन

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया (Australia vs Pakistan) को करारा जवाब दिया. एक समय 96 रन पर 5 विकेट खोकर संकट में फंसी पाकिस्तान लग रहा था कि 200 के अंदर ऑलआउट हो जाएगी. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (88) और उनके बाद नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए आमिर जमाल ने सभी फैंस का दिल जीत लिया. आमिर ने 97 गेंदों में तेजी से चार छक्के और नौ चौके से 82 रन बनाए. जिससे पाकिस्तान ने 300 का आंकड़ा पार किया और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 313 रन जड़ डाले. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट हॉल लिया लेकिन वह भी बाद में जमाल को नहीं आउट कर सके.

 

पाकिस्तान की शुरुआत रही खराब 


पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने सिडनी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उसकी शुरुआत सही नहीं रही और डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (0) व अब्दुल्ला शफीक (0) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान शान मसूद (35), बाबर आजम (26) और साउद  शकील (5) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे पाकिस्तान के एक समय 96 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे.

 



रिजवान ने पाकिस्तान को संभाला  


100 रन के भीतर 5 विकेट गिरने के बाद रिजवान और अगा सलमान ने पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों के बीच 94 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी 103 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के से 88 रन बनाकर रिजवान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का शिकार बन गए. जबकि रिजवान के जाते ही सलमान भी 67 गेंदों में 8 चौके से 53 रन बनाकर चलते बने. जिससे पाकिस्तान के  227 रन के स्कोर पर 9 विकेट गिर गए थे. इसी दौरान नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने वाले आमिर जमाल ने पासा पलट दिया.

 

आमिर जमाल ने रचा इतिहास 


आमिर जमाल ने निडर होकर शॉट्स लगाए और ऑस्ट्रेलिया के किसी भी तेज गेंदबाज पर खुलकर शॉट्स लगाने में उन्होंने जरा सी भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई. पहले तेज गेंदबाज फिर नाथन लियोन को भी उन्होंने आड़े हाथ लिया. जिससे 10वें विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी से पाकिस्तान ने 300 का आंकड़ा पार कर डाला. आमिर ने 97 गेंदों में 9 चौके और चार छक्के से 82 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में  नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन की पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. जबकि सात रन बनाकर मीर हमजा नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 5 विकेट हॉल कमिंस ने जबकि दो विकेट स्टार्क ने चटकाए.

 

 

टेस्ट में नंबर-9 पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों द्वारा सबसे अधिक रन की पारी :-

 

146 - आसिफ़ इक़बाल बनाम इंग्लैंड
97 - नोमान अली बनाम जिम्बाब्वे
82 - आमिर जमाल बनाम ऑस्ट्रेलिया

 

वॉर्नर को पाकिस्तान ने दिया ख़ास सम्मान 


पाकिस्तान के जवाब में सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले डेविड वॉर्नर को पाकिस्तानी टीम ने गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के एक ओवर खेलते ही पहले दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर में 6 रन बिना किसी नुकसान के बनाए. उनके लिए वॉर्नर (6 रन) और ख्वाजा (0) दोनों नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया अभी पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान से 307 रन पीछे है. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

NZ vs PAK : पाकिस्तान को धूल चटाने 14 महीने बाद मैदान में उतरेंगे केन विलियमसन, न्यूजींलैंड ने किया T20I टीम का ऐलान, जानें कब होगी सीरीज

IND vs SA: केपटाउन का मैदान टीम इंडिया की कब्रगाह, 6 मैचों में साउथ अफ्रीका ने किया है ऐसा हाल

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें मौसम का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share