IND vs SA: साउथ अफ्रीका को लगा जोर का झटका, तूफानी तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट केप टाउन में 3 जनवरी से खेला जाएगा. पहले टेस्ट में मेजबान टीम ने पारी और 32 रन से जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बनाई थी.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

गेराल्ड कोएत्जिया भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए.

गेराल्ड कोएत्जिया भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए.

Story Highlights:

गेराल्ड कोएत्जिया ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में एक विकेट लिया था.

गेराल्ड कोएत्जिया पेल्विक सूजन के चलते भारत की दूसरी पारी में केवल पांच ओवर फेंक सके थे.

साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जिया केप टाउन टेस्ट से बाहर हो गए. उन्हें पहले टेस्ट के दौरान पेल्विक (मूत्राशय) में सूजन का सामना करना पड़ा था. अभी कोएत्जिया के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा. पहला टेस्ट मेजबान टीम ने पारी और 32 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त ले ली थी. कोएत्जिया दूसरे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं जो आखिरी टेस्ट से बाहर हुए हैं. इससे पहले कप्तान टेम्बा बवुमा हैमस्ट्रिंग के चलते हट गए थे. उनकी जगह जुबैर हमजा को चुना गया था.

 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 23 साल के इस युवा पेसर को पेल्विस में दर्द का अनुभव हुआ था. मैच के तीसरे दिन बॉलिंग के बाद यह दर्द बढ़ गया. इसकी वजह से वह दूसरी पारी में केवल पांच ओवर ही फेंक सके. फिर वे मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद 29 दिसंबर को उनका स्कैन कराया गया. साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच शुक्री कॉनराड ने सतर्कताभरे कदम के तहत कोएत्जिया को स्क्वॉड से रिलीज करने का फैसला किया. कोएत्जिया ने पहले टेस्ट में एक विकेट लिया था. उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 21 ओवर बॉलिंग की थी. उन्होंने मोहम्मद सिराज का विकेट लिया था. अभी तक इस पेसर ने तीन ही टेस्ट खेले हैं और कुल 10 विकेट लिए हैं.

 

 

साउथ अफ्रीका के पास ये पेसर मौजूद

 

साउथ अफ्रीका के पास कोएत्जिया की जगह भरने के लिए वियान मुल्डर और लुंगी एनगिडी के रूप में दो अतिरिक्त तेज गेंदबाज मौजूद हैं. हालांकि एनगिडी पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं थे. माना जा रहा है कि वह दूसरे टेस्ट तक फिट हो सकते हैं. मेजबान टीम के पास स्पिन ऑप्शन में केशव महाराज भी मौजूद हैं.

 

साउथ अफ्रीका टेस्ट स्क्वॉड


डीन एल्गर (कप्तान), डेविड बेडिंघम, टॉनी डी जॉर्जी, एडन मार्करम, कीगर पीटरसन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वराइन, जुबैर हमजा, नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा.

 

ये भी पढ़ें

KKR ने जिस पर बरसाए दो करोड़, उस खिलाड़ी के IPL 2024 खेलने पर संकट, जानें क्या है मामला ?
8 छक्‍के, 4 चौके, 31 की उम्र में डेब्‍यू करने वाले खिलाड़ी का गेंदबाजों पर टूटा कहर, ठोके नॉटआउट 79 रन
'पाकिस्‍तान ऑस्‍ट्रेलिया से बेहतर खेला' वाले हफीज के बयान पर खूब हंसे कमिंस, फिर बोलती बंद करने वाला दिया जवाब, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share